Hera Pheri 3 से Paresh Rawal बाहर, अब Johnny Lever बोले- मुझे भी धमकी आ चुकी है!

Published : May 30, 2025, 04:17 PM IST
Paresh Rawal Hera Pheri 3 Controversy

सार

Johnny Lever On Paresh Rawal Exit From Hera Pheri 3: जॉनी लीवर ने 'हेरा फेरी 3' से परेश रावल के बाहर होने पर हैरानी जताई और कहा कि उनके बिना फिल्म में मजा नहीं आएगा। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें फिल्म का ऑफर मिल चुका है।

Hera Pheri 3 Controversy Latest Update: अपकमिंग कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हेरा फेरी 3' से परेश रावल के बाहर होने से हर कोई हैरान है। जिसने भी यह खबर सुनी, लगभग हर उस शख्स के मुंह से यह बात जरूर निकली कि उनके बिना फिल्म में मजा नहीं आएगा। दिग्गज एक्टर और अपने कॉमिक रोल से सबको हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देने वाले जॉनी लीवर भी यह समाचार सुनकर हैरान हैं। उन्होंने एक हालिया बातचीत में 'हेरा फेरी 3' से बाबू भैया यानी परेश रावल के निकलने पर हैरानी और कहा है कि जो भी मुद्दा है, उसका हल निकाला जाना चाहिए।

‘हेरा फेरी 3’ परेश रावल के Exit पर क्या बोले जॉनी लीवर

जॉनी लीवर ने टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "मुझे लगता है कि कर लेना चाहिए उनको (परेश रावल) फिल्म। बैठ कर बात करें, मैटर सॉल्व करें, क्योंकि फैन्स बहुत मिस करेंगे परेश जी को फिल्म में। मजा नहीं आएगा ना वैसा उनके बिना। तो बात करके सॉल्व करना चाहिए। मेरी नज़र में तो यही सही है। "

मुझे भी धमकी आ चुकी है : जॉनी लीवर

जॉनी लीवर ने इस बातचीत के दौरान कन्फर्म किया कि 'हेरा फेरी 3' का ऑफर उन्हें भी मिल चुका है। उन्होंने मजाकिया लहजे में पुष्टि करते हुए कहा, "मुझे भी 'हेरा फेरी' की धमकी आ चुकी है कि आप बुक्ड हो।"

क्या है पूरा मामला?

'हेरा फेरी 3' के राइट्स अक्षय कुमार के खरीद लिए हैं। इसके बाद किसी वजह से परेश ने फिल्म से किनारा कर लिया। बाद में अक्षय ने उन्हें लीगल नोटिस भेजकर 25 करोड़ रुपए का हर्जाना मांगा। रिपोर्ट्स में यह तक कहा जा रहा है कि परेश ने ब्याज सहित साइनिंग अमाउंट मेकर्स को लौटा दिया है। इस बीच हाल ही में अपनी फिल्म 'हाउसफुल 5' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अक्षय कुमार ने पूरे मुद्दे पर बात रखी। उन्होंने कहा, "मैं उनके साथ 32 साल से काम कर रहा हूं। वे बेहतरीन एक्टर हैं। मैं उनका फैन हूं।" अक्षय ने इसके बाद परेश संग विवाद पर बोलने से यह कहकर इनकार कर दिया था कि यह सीरियस मैटर है और वे इस पर कुछ नहीं कहना चाहते।

'हेरा फेरी' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म

'हेरा फेरी 3' 2000 में आई कल्ट कॉमेडी फिल्म 'हेरा फेरी' और 2006 में आई 'फिर हेरा फेरी' की सीक्वल है, जिसका निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ सुनील शेट्टी की भी अहम् भूमिका है। उम्मीद जताई जा रही है कि परेश रावल इस फ्रेंचाइजी में वापसी कर सकते हैं। लेकिन देखना यह है कि क्या वाकई ऐसा संभव हो पाता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी