बाबू भैया का कोई ऑप्शन नहीं? सुनील शेट्टी ने आखिर क्यों कही ये बात

Published : May 29, 2025, 11:29 AM ISTUpdated : May 29, 2025, 12:09 PM IST

हेरा फेरी 3 में परेश रावल की जगह किसी और को कास्ट करने की खबरों के बीच सुनील शेट्टी ने कहा है कि इस फ्रैंचाइज़ी में किसी की जगह कोई नहीं ले सकता। उन्होंने ये भी बताया कि कार्तिक आर्यन राजू का रोल नहीं करने वाले थे।

PREV
18

हेरा फेरी 3 से परेश रावल आउट हो गए हैं। अब तो अक्षय कुमार के साथ उनके लीगल इश्यु भी सामने आ चुके हैं। 

28

अब सुनील शेट्टी का हालिया इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने साफ किया है कि हेरा फेरी फ्रेंचाइजी में राजू ( अक्षय), बाबू भैया ( परेश रावल ) और श्याम ( सुनील शेट्टी) का कोई रिप्लेसमेंट नहीं है।

38

हेरा फेरी 3 से परेश रावल बाहर हो चुके हैं। ऐसी कोई उम्मीद नहीं हैं कि वे वापस इसे ज्वाइन करेंगे। इस बीच ये चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं कि उनकी जगह किसे कास्ट किया जाए।

48

वही हेरा फेरी के अहम किरदार सुनील शेट्टी का कहना है कि कम से कम इस फ्रेंचाइजी में परेश रावल और अक्षय कुमार और उनकी जगह कोई नहीं ले सकता है।

58

इससे पहले जब अक्षय कुमार इस मूवी का हिस्सा नहीं बनना चाह रहे थे, तो कार्तिक आर्यन की कास्टिंग फाइनल हो गई थी। इस पर उन्होंने साफ किया है, वे राजू का किरदार निभाने वाले नहीं थे, बल्कि उनके लिए एक अलग कैरेक्टर डेव्लप किया गया था।

68

जूम के साथ एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने बताया, 'कोई मूवी तब आइडल बनती है जब दर्शक के मन में कोई कैरेक्टर रच बस जाता है। राजू, श्याम और बाबू राव के चेहरे फिक्स हो चुके हैं। अब दर्शकों के दिमाग से इसे हटाना मुमकिन नहीं है।

78

मीडिया में लगातार ये खबरें सामने आ रही हैं कि परेश रावल के किरदार के लिए पंकज त्रिपाठी को साइन किया गया है। वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कुछ ऐसी ही उम्मीदें जताई थीं। 

88

हेरा फेरी साल 2000 में रिलीज हुई थी। 2006 में रिलीज फिर हेरा फेरी ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। अब करीब 19 साल बाद इसका तीसरा पार्ट की शूटिंग शुरु होनी थी। लेकिन परेश रावल ऐन मौके पर फिल्म से बाहर निकल आए हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories