जहां खत्म हुई थी वहीं से शुरू होगी हेरा फेरी की कहानी, अब पता चलेगा क्या हुआ उन बंदूकों का

सुपरहिट फिल्म 'हेरा फेरी' के तीसरे पार्ट को लेकर लोग काफी एक्साइटेड हैं। दर्शक एक बार फिर बाबू भाई के साथ राजू और श्याम की जोड़ी देखने को बेकरार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग जल्द शुरू होगी और इसे 2024 में रिलीज किया जाएगा।

Hera Pheri 3: अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की सुपरहिट फिल्म 'हेरा फेरी' के तीसरे पार्ट को लेकर लोग काफी एक्साइटेड हैं। दर्शक एक बार फिर बाबू भाई के साथ राजू और श्याम की जोड़ी देखने को बेकरार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग जल्द शुरू होगी और इसे 2024 में रिलीज किया जाएगा। खबर है कि 'हेरा फेरी 3' की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां पर इसके दूसरे पार्ट की कहानी खत्म हुई थी। हालांकि, पार्ट 3 में संजय दत्त भी नजर आएंगे।

फिल्म में संजय दत्त भी दिखेंगे :

Latest Videos

हेराफेरी के दर्शक इस बात को जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं कि उन बंदूकों का क्या हुआ, जो सेकेंड पार्ट के आखिर में दिखती हैं। मतलब 'हेरा फेरी 3' की शुरुआत वहीं से होगी, जहां पर सेकेंड पार्ट खत्म हुआ था। हालांकि, हेराफेरी 3 में संजय दत्त भी नजर आएंगे, जो रवि किशन का किरदार निभाएंगे। फिल्म में संजय दत्त रवि किशन के भाई का रोल प्ले करने वाले हैं।

2024 में रिलीज हो सकती है हेरा फेरी 3 :

'हेरा फेरी 3' अगले साल यानी 2024 में रिलीज होने की उम्मीद है। बता दें कि हेराफेरी की कहानी दिवंगत एक्टर नीरज वोरा ने लिखी थी। हेराफेरी 3 का डायरेक्शन फरहाद सामजी करेंगे। फरहाद सामजी की एक और मूवी 'किसी का भाई किसी की जान' जल्द रिलीज होने वाली है। इस मूवी में सलमान खान काम कर रहे हैं।

7.5 करोड़ में बनी थी हेरा फेरी :

बता दें कि हेराफेरी का फर्स्ट पार्ट 23 साल पहले यानी 31 मार्च, 2000 को रिलीज हुआ था। इस फिल्म का बजट करीब 7.5 करोड़ रुपए था। फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर 18 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल के अलावा तब्बू, असरानी, ओमपुरी, कुलभूषण खरबंदा, गुलशन ग्रोवर, मुकेश खन्ना और कश्मीरा शाह ने भी काम किया है।

ये भी देखें : 

PHOTOS: आम्रपाली को नाइटी में देख बहका निरुहुआ का मन, बेडरूम रोमांस करते दिखे भोजपुरी के दो सुपरस्टार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया