शेयरों की खरीद-फरोख्त में हेरा-फेरी करने के मामले में मार्केट रेग्युलेटर सेबी (Sebi) ने अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। दोनों पर भ्रामक वीडियो बनाकर इन्वेस्टर्स को ठगने का आरोप है।
Sebi Action on Arshad Warsi: संजय दत्त के साथ फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में उनके दोस्त बने सर्किट यानी अरशद वारसी मुसीबत में फंस गए हैं। दरअसल, शेयरों की खरीद-फरोख्त में हेरा-फेरी करने के मामले में मार्केट रेग्युलेटर सेबी (Sebi) ने अरशद वारसी (Arshad Warsi) और उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। सेबी ने अरशद वारसी और उनकी पत्नी पर मार्केट में कारोबार करने पर एक साल का बैन लगा दिया है।
आखिर क्यों हुई कार्रवाई?
मार्केट रेग्युलेटर सेबी ने सोशल मीडिया के जरिए कंपनी के शेयरों को खरीदने का सुझाव देने वाले एक भ्रामक वीडियो को लेकर अरशद वारसी के खिलाफ ये एक्शन लिया है। सेबी को लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि साधना ब्रॉडकास्ट के शेयर के भावों में हेर-फेर किया जा रहा है। इस मामले की जांच के बाद सेबी ने गुरुवार को अरशद वारसी, उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी और साधना ब्रॉडकास्ट के प्रमोटर्स के अलावा 44 यूनिट्स को शेयर बाजार में कारोबार करने से बैन कर दिया है।
54 करोड़ जब्त करने के आदेश :
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरशद वारसी और उनकी पत्नी पर आरोप है कि इन्होंने भ्रामक कंटेंट के साथ इन्वेस्टर्स को लालच देने वाले वीडियो बनाए, जिसे अपलोड करने के बाद साधना ब्रॉडकास्ट के शेयरों में भारी उछाल देखा गया। इससे प्रमोटर्स ने गलत तरीके से पैसा बनाया। इतना ही नहीं, सेबी ने वीडियो के माध्यम से गैर-कानूनी तरीके से कमाए गए 54 करोड़ रुपए भी जब्त करने के आदेश दिए हैं।
अरशद और उनकी पत्नी मारिया ने कमाए 67 लाख :
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भ्रामक वीडियो बनाकर अरशद वारसी ने 29.43 लाख, जबकि उनकी पत्नी ने 37.56 लाख रुपए कमाए। दोनों ने मिलकर करीब 67 लाख रुपए गलत तरीके से कमाए। सेबी का कहना है कि इन्होंने यूट्यूब पर गलत कंटेंट अपलोड करके इन्वेस्टर्स को नुकसान पहुंचाया है, जो सरासर एक अपराध है।
अडाणी ग्रुप का नाम लेकर डाला वीडियो :
अरशद वारसी और उनकी पत्नी मारिया ने इन्वेस्टर्स को एक गलत वीडियो के माध्यम से इस बात का लालच दिया कि साधना ब्रॉडकास्ट के शेयरों को अडाणी ग्रुप ने खरीद लिया है और जल्द ही इसका अधिग्रहण करेगा। साथ ही कहा गया कि इस डील के बाद कंपनी को जबर्दस्त फायदा होगा। इस वीडियो के बाद साधना ब्रॉडकास्ट के शेयरों की कीमत में तेज उछाल देखा गया। इसके बाद शेयरहोल्डर्स और प्रमोटर्स ने बढ़ी कीमतों पर शेयर बेचकर खूब मुनाफा कमाया।
ये भी देखें :