क्या अंधविश्वासी हैं गोव‍िंदा? हिमानी शिवपुरी के इस किस्से से हुआ खुलासा

Published : Sep 19, 2025, 02:28 PM IST
govinda

सार

हिमानी शिवपुरी ने खुलासा किया है कि गोविंदा काफी अंधविश्वासी थे। वहीं उन्होंने एक बार पंडित के कहने पर फ्लाइट में चढ़ने से मना कर दिया था। अरुणा ईरानी उन्हें बाद में लेने गई थीं।

गोविंदा के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में उनसे जुड़े कई खुलासा किए। उन्होंने गोविंदा को अंधविश्वास कहा साथ ही उन्होंने एक घटना को याद किया, जब गोविंदा ने फ्लाइट में चढ़ने से इनकार कर दिया था और अरुणा ईरानी उन्हें लेने उनके घर गई थीं।

हिमानी शिवपुरी के शॉकिंग खुलासे

हिमानी ने कहा, 'उनके साथ काम करना बहुत अच्छा था, लेकिन किसी तरह चीजें थोड़ी बिगड़ गईं। वो मुहूर्तों और अपने पंडितों द्वारा बताए गए सही और गलत समय पर विश्वास करने लगे। उदाहरण के लिए, मैं एक किस्सा शेयर करती हूं। हम एक शूटिंग के लिए हैदराबाद जा रहे थे और अरुणा ईरानी इसकी प्रोड्यूसर थीं। मैं, रवीना टंडन, अरुणा और निर्देशक कुकू कोहली सभी वहां पहुंचे और हमें पता चला कि गोविंदा गायब हैं और वो फ्लाइट में आए ही नहीं हैं। कुकू घबराकर कहने लगा कि ची-ची कहां है? लेकिन अरुणा ने उसे शांत किया और कहा कि आप लोग जाओ, मैं उसे लेकर आती हूँ। वो उसके घर गईं और उसे शाम की फ्लाइट से शूटिंग के लिए लेकर आईं। मुझे सच में नहीं पता कि उसे क्या हुआ है। शायद किसी ने उसे बताया होगा कि अभी काम करने का सही समय नहीं है, लेकिन वो हमेशा मेरे साथ सम्मान से पेश आता था, और उसके साथ काम करना बहुत मजेदार था।

ये भी पढ़ें..

Mahavatar Narsimha OTT पर हुई रिलीज, जानिए कहानी से लेकर कलेक्शन सहित सब कुछ

मुंह में दबाया सिगार और बार में घुस गए.. अमिताभ बच्चन ने सुनाया रौब झाड़ने वाला मजेदार किस्सा

हिमानी और गोविंदा ने इन फिल्मों में किया है साथ काम

हिमानी और गोविंदा ने 'हीरो नंबर 1' (1997), 'अनाड़ी नंबर 1' (1999), 'दीवाना मस्ताना' (1997), 'हम तुम पे मरते हैं' (1999), 'खुल्लम खुल्ला प्यार करें' (2005), 'जिस देश में गंगा रहता है' (2000), और 'हद कर दी आपने' (2000) जैसी पॉपुलर हिंदी फिल्मों में काम किया है। हालांकि, कई समय से गोविंदा फिल्मों से गायब हैं। उनकी पत्नी सुनीता आहूजा को कुछ समय पहले 'पति पत्नी और पंगा' शो में नजर आई थीं। जहां उन्होंने गोविंदा से जुड़े कुछ मजेदार किस्से शेयर किए।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Vickyy Kaushal ने खरीदी अल्ट्रा लग्जरी कार, कीमत इतनी कि आम आदमी खरीद ले 6 फ़्लैट!
रणवीर सिंह की पहले दिन 8 सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्में, क्या धुरंधर तोड़ेगी रिकॉर्ड?