अमिताभ बच्चन का कौन बनेगा करोड़पति 17 टीवी का सबसे पॉपुलर गेम शो है। शो के लिए लोगों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। इतना ही नहीं शो में बिग बी खुद से जुड़े कुछ ऐसे कहानी-किस्से भी सुनाते हैं, जिसके बाद माहौल काफी खुशनुमा हो जाता है।

कौन बनेगा करोड़रपति 17 अमिताभ बच्चन का सबसे फेमस टीवी शो है। इस शो को हर उम्र के लोग देखना पसंद करते हैं। शो में कई तरह के कंटेस्टेंट्स को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिलता है। कुछ की जिंदगी की कहानी इतनी दर्दभरी होती है कि बिग बी तक सोच में पड़ जाते हैं। गुरुवार के एपिसोड में कारपेंटर चंदर पाल 50 लाख रुपए जीतकर गए। इस कारपेंट की कहानी ने भी बिग बी का दिल दहला दिया था। वहीं, उन्होंने भी शो में खुद से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया था।

केबीसी 17 में अमिताभ बच्चन ने सुनाया रौब झाड़ने वाला किस्सा

गुरुवार को होस्ट अमिताभ बच्चन ने हॉट सीट पर बैठे कारपेंटर चंदर पाल से एक सिगार से जुड़ा सवाल पूछा था। सवाल था कि अमेरिका की खुफिया एजेंसी, सीआईए ने कथित तौर पर किस नेता को विषैले सिगार से मारने का प्रयास किया था? चंदर के सही जवाब देने के बाद बिग बी ने एक मजेदार किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया- 'करियर के शुरुआती में दोस्तों के साथ अमेरिका घूमने गए थे। सभी ने कहा कि यहां के क्लब्स और बार काफी फेमस हैं। वहां जाने के लिए सभी ने मिलकर प्लान बनाया। सभी दोस्त तैयार होकर पहुंचे तो देखा कि बार के बाहर तगड़े बाउंसर्स खड़े हैं। उन्होंने हम लोगों को अंदर नहीं जाने दिया और वहां से भगा दिया'। बिग बी ने आगे बताया कि वहां ऐसा कहा जाता है कि जो बड़ी गाड़ियों में आते हैं उन्हें बार में जाने दिया जाता है। फिर सभी दोस्तों ने मिलकर पैसा जमा किया और एक बड़ी गाड़ी लीमोसीन हायर की। इसी में बैठकर सभी क्लब पहुंचे। उन्होंने बताया- हमने रौब झाड़ने के लिए मुंह में सिगार दबा ली। जैसे ही बार के गेट पर पहुंचे बाउंसर्स ने तुरंत रास्ता बना दिया और हम सब अंदर घुस गए। किस्सा सुनाने के बाद बिग बी के साथ ऑडियंस ने भी जमकर ठहाका लगाया।

ये भी पढ़ें... 'खुद को गिरवी रख दूंगा', कारपेंटर चंदर पाल की कहानी सुन दहल गया बिग बी का दिल

82 के अमिताभ बच्चन अभी भी फिल्मों में एक्टिव

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन 82 साल के हैं और काफी एक्टिव हैं। वे फिल्मों में भी लगातार काम कर रहे हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म रामायण पार्ट 2 है, जो 2026 की दीवाली के मौके पर रिलीज होगी। वे आखिरी बार 2024 में कल्कि 2898 एडी और वेट्टैयन जैसी फिल्मों में नजर आए थे। उन्होंने 5 दशक के अपने लंबे फिल्मी करियर में करीब 200 फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 1969 में आई फिल्म सात हिन्दुस्तानी से डेब्यू किया था। उनकी पहली हिट फिल्म 1973 में आई जंजीर थी। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

ये भी पढ़ें... KBC 17: 500 रु. कमाने वाले कारपेंटर की चमकी किस्मत, जानें वो सवाल जिसका जवाब देकर जीते 50 लाख