
Bollywood Holi Songs: होली का मतलब है मस्ती और खूब उल्लास। रंगों के त्योहार का बॉलीवुड के साथ खास रिश्ता रहा है। सिनेमा के शुरुआती दशक में महबूब खान की मदर इंडिया से लेकर 70 के दशक में रमेश सिप्पी की शोले और 80 और 90 के दशक के अंत में यश चोपड़ा सिलसिला और डर में होली के त्यौहार को बखूबी पिक्चराइज किया गया है। यहां हम ऐसे 8 गानों की डिटेल शेयर कर रहे हैं। जो इस त्यौहार को खास बनाते हैं।
फ़िल्म: सिलसिला, वर्ष: 1981, म्यूजिक : शिव-हरि ( पं. शिव कुमार शर्मा और हरिप्रसाद चौरसिया )
सिंगर : अमिताभ बच्चन, गीत : डॉ. हरिवंश राय बच्चन
Featuring/Starring: Rakesh Roshan, Jaya Prada, Tanuja, Sujit Kuma ( राकेश रोशन, जया प्रदा, तनूजा, सुजीत कुमार )
Singer: Kishore Kumar And Lata mangeshkar ( किशोर कुमार और लता मंगेशकर )
Lyrics : Indivar ( इंदीवर )
Music : Rajesh Roshan ( राजेश रोशन )
फ़िल्म: शोले वर्ष: 1975 संगीत: आर. डी. बर्मन गायक : किशोर कुमार और लता मंगेशकर गीत: आनंद बख्शी
Film – Mother India ( मदर इंडिया)
Music – Naushad ( नौशाद )
Actor – Nargis, Sunil Dutt, Rajendra Kumar & Raaj Kumar ( नर्गिस, सुनल दत्त, राजेंद्र कुमार और राजकुमार )
निर्माता निर्देशक – Mehboob Khan ( महबूब खान )
Singers : Kishore Kumar, Lata Mangeshkar ( किशोर, लता मंगेशकर )
Music: Hridaynath Mangeshkar ( हृदयनाथ मंगेशकर मंगेशकर )
Lyrics: Javed Akhtar ( जावेद अख्तर )
SINGER - KISHORE-ANURADHA ( किशोर कुमार, अनुराधा पौंडवाल)
MUSIC - USHA KHANNA ( उषा खन्ना )
राजेश खन्ना, टीना मुनीम का ये गाना रोमांटिक मूड का है। इसके बीट्स आपको झूमने पर मजबूर कर देते हैं।
फिल्म : डर, वर्ष : 1993 संगीत : शिव-हरि, सिंगर : विनोद राठौड़, अलका याग्निक, सुदेश भोसले और देवकी पंडित गीत : आनंद बख्शी
महबूब ख़ान के डायरेक्शन में साल 1940 में बनी फ़िल्म औरत का गाना ‘आज होली खेलेंगे साजन के संग’ को पहला होली सॉन्ग माना जाता है।
औरत मूवी में एक होली गीत था जिसके बोल थे- जमुना तट पर होली खेलेंगे श्याम...इन दोनों गानों का संगीत अनिल विश्वास ने तैयार किया था।