हनी सिंह को गैंगस्टर ने दी जान से मारने की धमकी, घबराए सिंगर ने पुलिस हेडक्वार्टर पहुंच मांगी सुरक्षा

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और रैपर हनी सिंह ने बुधवार को दिल्ली पुलिस के हेडक्वार्टर पहुंचकर सुरक्षा की मांग की और फिर मीडिया को बताया कि उन्हें सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गोल्डी बरार ने जान से मारने की धमकी दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर रैपर और सिंगर हनी सिंह (Honey Singh) को जान से मारने की धमकी मिली है। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि खुद हनी सिंह ने इस बात का दावा किया है और दिल्ली पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, बुधवार को हनी सिंह दिल्ली पुलिस के हेडक्वार्टर पहुंचे और दावा किया कि उन्हें गोल्डी बरार (Goldy Brar) ने जान से मारने की धमकी दी है। गोल्डी बरार वही शख्स है, जिसने पिछले साल पंजाब के मशहूर सिंगर और पॉलिटिशियन सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या कराई थीऔर पुलिस को अभी भी जिसकी तलाश है।

हनी सिंह ने पुलिस को जानकारी दी, फिर मीडिया से बात की

Latest Videos

बुधवार को हनी सिंह दिल्ली पुलिस के हेड क्वार्टर पहुंचे और धमकी भरे फोन कॉल के बारे में जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने मीडिया के लोगों के साथ आपबीती साझा की। हनी सिंह के मुताबिक़, वे पूरे मामले में पुलिस से सलाह लिए बिना कुछ भी नहीं कहना चाहते थे। उन्होंने मीडिया को बताया कि उनके स्टाफ मेंबर के पास गोल्डी बरार नाम के एक शख्स का फोन कॉल आया था, जिसने उन्हें धमकी दी है।

धमकी मिलने के बाद से डरे हुए हैं हनी सिंह

हनी सिंह ने यह भी कहा कि उन्हें हमेशा लोगों से प्यार मिला है। लेकिन यह पहली बार है, जब उन्हें धमकी भरा कॉल आया है। हनी सिंह ने यह खुलासा भी किया कि धमकी मिलने के बाद से वे डरे हुए हैं, इसलिए उन्होंने दिल्ली पुलिस सुरक्षा की मांग की है।

कौन हैं सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड गोल्डी बरार

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, गोल्डी बरार का पूरा नाम सतविंदरजीत सिंह है। 1994 में उसका जन्म हुआ और उसने बीए की डिग्री हासिल की है। सतविंदरजीत सिंह उर्फ़ गोल्डी बरार पंजाब के मुक्तसर साहिब का रहने वाला है। वह 2017 में स्टूडेंट वीजा पर कनाडा चला गया था।गोल्डी बरार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी है। 

पिछले साल जब सिद्धू मूसेवाला की पंजाब के मानसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, तब गोल्डी बरार ने ही अपनी एक फेसबुक पोस्ट में इस घटना को अंजाम देने की जिम्मेदारी ली थी। उसने अपनी पोस्ट में लिखा था, "सचिन बिश्नोई दत्तरनवाली, लॉरेंस बिश्नोई और मैंने सिद्धू मूसेवाला की हत्या कराई है। गोल्डी ने यह दावा भी किया था कि उसने विक्की मिद्दुखेरा की मौत का बदला लेने सिद्धू मूसेवाला की हत्या कराई है।

और पढ़ें…

विवाद के बाद बदले गए 'आदिपुरुष' के डायलॉग्स, जानिए 'जलेगी भी तेरे बाप की' अब कैसा हो गया?

कौन है यह पोर्न स्टार, जिसे 63 साल के संजय दत्त भी करते हैं फॉलो'

आदिपुरुष' पर बैन की मांग: दिल्ली हाईकोर्ट का याचिका पर जल्दी सुनवाई से इनकार

ChatGPT ने बताया बॉलीवुड में 'महाभारत' बनी तो कौन किस रोल में परफेक्ट?

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा