
Housefull 2 Actress Shazahn Padamsee Tie Knot: इधर अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 रिलीज हुई उधर हाउसफुल 2 (Housefull 2) में काम कर चुके एक्ट्रेस शाजान पद्मसी (Shazahn Padamsee) शादी के बंधन में बंधी। बताया जा रहा है कि शाजान ने गुरुवार को एक प्राइवेट सेरेमनी में ब्वॉयफ्रेंड आशीष कनकिया (Ashish Kanakia) के साथ 7 फेरे लिए। शादी में सिर्फ घरवालें और करीबी ही शामिल हुए थे। शाजान ने अपनी शादी की कुछ फोटोज-वीडियोज इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है। बता दें कि इसी साल जनवरी में कपल की रोका सेरेनमनी हुई थी।
शाजान पद्मसी और उनके ब्वॉयफ्रेंड आशीष कनकिया अब आधिकारिक तौर पर पति-पत्नी बन गए हैं। हाउसफुल 2 की एक्ट्रेस ने गुरुवार 5 जून को अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड के साथ शादी की। शजान के पति आशीष करोड़पति बिजनेसमैन हैं। दोनों ने एक प्राइवेट सेरेमनी में करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में शादी की। उन्होंने अभी तक अपनी शादी की आधिकारिक फोटोज शेयर नहीं की हैं, लेकिन शाजान की शादी की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वायरल वीडियोज में शाजान-आशीष पति-पत्नी के रूप में नजर आ रहे थे।
शादी के लिए शाजान पद्मसी ने लाइट पिंक रंग का अंडरटोन बेहद खूबसूरत आइवरी लहंगा कैरी किया था। मैचिंग दुपट्टे और ब्लाउज के साथ कढ़ाई और सेक्विन ने उनके ब्राइडल लुक को और भी शानदार बनाया। आशीष कनकिया ने आइवरी डिजाइनर इंडो-वेस्टर्न आउटफिट स्टाइल किया था। बताया जा रहा है कि शादी के बाद एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन 7 जून को किया जाएगा। हालांकि, ये कहां और कितने बचे होगा इसकी जानकारी फिलहाल रिवील नहीं हुई है।
बता दें कि शाजान पद्मसी और आशीष कनकिया की रोका सेरेमनी इसी साल जनवरी में हुई थी। शाजान और आशीष बचपन के दोस्त हैं। पहले दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया। कपल ने नवंबर 2024 में सगाई की थी। शजान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने रॉकेट सिंह-सेल्समैन ऑफ द ईयर, दिल तो बच्चा है जी, हाउसफुल 2, मसाला, सॉलिड पटेल्स जैसी फिल्मों में काम किया है। उन्हें आखिरी बार वेब सीरीज है जुनून में देखा गया था।