
Akshay Kumar Movie Housefull 5 Box Office Prediction: कॉमेडी फिल्म Housefull 5 को लेकर तगड़ा Buzz बना हुआ है। ऐसे में इस फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन का अनुमान लगाया गया है। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म ना केवल अक्षय कुमार के फैन्स के लिए बड़ा तोहफा साबित होगी, बल्कि खुद सुपरस्टार के लिए भी रिकॉर्ड ब्रेकिंग ओपनर साबित हो सकती है। कहा जा रहा है कि यह फिल्म अक्षय कुमार के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनेगी। फिल्म के कलेक्शन तक का दावा सामने आया है।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'हाउसफुल 5' पहले दिन 30 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह ओपनिंग डे पर इस आंकड़े को छूने और इसे पार करने वाली अक्षय कुमार की पहली फिल्म साबित होगी। इससे पहले उनकी 'मिशन मंगल' पहले दिन 30 करोड़ रुपए कमाने से लगभग 84 लाख रुपए की कमाई से चूक गई थी। 'मिशन मंगल' ने पहले दिन करीब 29.16 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
रिपोर्ट में ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के हवाले से लिखा है, "मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म इंडस्ट्री की उम्मीदों पर खरी उतरेगी और धमाकेदार ओपनिंग करेगी। इंडस्ट्री को बड़े नंबर्स की जरूरत है।" इसी रिपोर्ट में पूर्णिया, बिहार के रूपबानी सिनेमा के मालिक विशेक चौहान को कोट किया है, जिनके मुताबिक़, 'हाउसफुल 5' 25-30 करोड़ रुपए पहले दिन कमा सकती है। उनके मुताबिक़, आंकड़ा इससे ऊपर भी जा सकता है। चौहान ने यह दावा भी किया है कि अगर 'हाउसफुल 5' 200-250 करोड़ रुपए का कलेक्शन नहीं करती है तो यह हैरानी की बात होगी। अतुल मोहन ने फिलहाल के लिए इसकी 15-20 करोड़ रुपए से ओपनिंग का अनुमान लगाया है।
'हाउसफुल 5' 2010 में आई 'हाउसफुल' का पांचवां पार्ट है। तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 6 जून को रिलीज हो रही है। फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, नाना पाटेकर, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, फरदीन खान, चंकी पांडे, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फखरी, चित्रांगदा सिंह, रंजीत और सौंदर्या शर्मा जैसे जैसे कलाकारों की अहम् भूमिका है।