Housefull 5 में सौंदर्या शर्मा क्या केवल ‘eye candy’, तरुण मनसुखानी ने बताई ये खासियत

Published : Jun 12, 2025, 08:59 PM IST

हाउसफुल 5 में सौंदर्या शर्मा के ग्लैमरस रोल पर उठे सवालों पर डायरेक्टर तरुण मनसुखानी ने चुप्पी तोड़ी। क्या सौंदर्या सिर्फ़ दिखावे के लिए थीं या उनके किरदार में और भी कुछ था? जानिए डायरेक्टर की राय।

PREV
17

हाउसफुल 5 के डायरेक्ट तरुण मनसुखानी ने अक्षय कुमार की कॉमेडी थ्रिलर में सौंदर्या शर्मा की बिंदास भूमिका के बारे में खुलकर बात की है।

27

अक्षय कुमार की कॉमेडी थ्रिलर हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू मिला है।

37

हाउसफुल 5 कॉमिक कैपर के तौर पर खूब तारीफें मिल रही हैं। लेकिन इसमें एक्ट्रेस को प्रदर्शन की वस्तु की तरह पेश किए जाने पर आलोचना भी की गई है।

47

सौंदर्या शर्मा को बेहद ग्लैमरस दिखाने के लिए फिल्म मेकर को ट्रोल किया जा रहा है। आलोचकों के मुताबिक सौंदर्या शर्मा तो फिल्म में 'स्किन दिखाने' और ' ‘eye candy’, के लिए थी।

57

वहीं तरुण मनसुखानी ने सौंदर्य शर्मा की भूमिका के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने यह भी कहाकि चूंकि दर्शकों ने फिल्म देखने के लिए पैसे दिए हैं, इसलिए वे इसके बारे में अपनी राय रख सकते हैं

67

न्यूज18 के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में, हाउसफुल 5 के डायरेक्टर ने सौंदर्या शर्मा को इस तरह पेश किए जाने की आलोचना को पॉजिटिव लेतेे हुए कहा किइस तरह की जांच आमतौर पर सफल फिल्मों के आसपास होती है, वहीं असफल फिल्में अक्सर बिना किसी रिएक्शन के गुजर जाती हैं।

77

हाउसफुल 5 डायरेक्ट ने कहा कि यह कोई भूलने वाली फिल्म नहीं है। ये असर छोड़ती है अगर लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं, तो यह दर्शाता है कि वे इसमें इंटरेस्ट रखते हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories