न्यूज18 के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में, हाउसफुल 5 के डायरेक्टर ने सौंदर्या शर्मा को इस तरह पेश किए जाने की आलोचना को पॉजिटिव लेतेे हुए कहा किइस तरह की जांच आमतौर पर सफल फिल्मों के आसपास होती है, वहीं असफल फिल्में अक्सर बिना किसी रिएक्शन के गुजर जाती हैं।