Housefull 5 चार दिन में 150 करोड़ पार, विदेशों में कूट डाले इतने CR
कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म 'हाउसफुल 5' बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नया माइलस्टोन छू रही है। चार दिन पहले रिलीज हुई इस फिल्म ने दुनियाभर में 150 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म सिर्फ भारत में ही नहीं, विदेशों में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है।

6 जून को रिलीज हुई 'हाउसफुल 5' पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाए हुए हैं। सिर्फ वीकेंड ही नहीं, पहले वीक डे यानी सोमवार को भी इसकी कमाई डबल डिजिट में रही। हालांकि, कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई। लेकिन फिल्म डबल डिजिट से नीचे नहीं आई।
भारत में इस फिल्म ने पहले चार दिन (शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार) को क्रमशः ₹24.35 करोड़ रुपए, 32.38 करोड़ रुपए, 35.10 करोड़ रुपए और ₹13.15 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया।
चार दिन का फिल्म का भारत में नेट कलेक्शन 104.98 करोड़ रुपए हो गया। वहीं, देश में इसका ग्रॉस कलेक्शन 124.98 करोड़ रुपए हुआ, जिसमें एंटरटेनमेंट टैक्स की रकम भी जुड़ी हुई है।
बात विदेशों की करें तो चार दिन में इस फिल्म में ओवरसीज मार्केट से 34.74 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया है। कुल मिलाकर चार दिन में फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 159.72 करोड़ रुपए पहुंच गया है।
तरुण मनसुखानी के निर्देशन में साजिद नाडियाडवाला के नाडियाडवाला ग्रैंडसन के बैनर तले बनी इस फिल्म का बजट 225 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म अगले हफ्ते तक बजट रिकवर कर लेगी। फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, नाना पाटेकर, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ समेत कई स्टार्स नज़र आ रहे हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

