
Director Tarun Mansukhani On Housefull 5 Shooting: डायरेक्टर तरुण मनसुखानी अपनी अगली फिल्म 'हाउसफुल 5' को लेकर बेहद एक्साइटेड है। इस फिल्म से वे 6 साल बाद डायरेक्शन में लौटे हैं। तकरीबन 300 से 375 करोड़ रुपए के आसपास के बजट में बनी इस फिल्म में 19 स्टार्स हैं। इसके अलावा इसकी तकरीबन पूरी की पूरी शूटिंग जहाज पर हुई है। एक बातचीत के दौरान तरुण ने फिल्म की शूटिंग का अनुभव शेयर किया है। उन्होंने बताया है कि कैसे 40 दिन तक उन्होंने शिप पर फिल्म शूट की और इतनी बड़ी संख्या में स्टार्स को कैसे मैनेज किया?
हाल ही में मिड डे से बातचीत में तरुण मनसुखानी ने बताया कि शिप पर फिल्म की शूटिंग करना कितना मुश्किल था। उनके मुताबिक़, शूटिंग के दौरान गलत जगह पर होने से बचने के लिए पूरे शिप का लेआउट याद रखना जरूरी था। इसके अलावा, जहाज के मूवमेंट की वजह से शूटिंग के दौरान बैलेंस बनाना मुश्किल था। ऊपर से बदलते मौसम की वजह से शूटिंग में दिक्कत आई। उनके मुताबिक़, तूफानी मौसम की वजह से शूटिंग बुरी तरह प्रभावित हुई। उन्होंने बताया कि तूफ़ान के दौरान लोगों को खड़े होने में दिक्कत हो रही थी और कैमरे उड़ जाने का ख़तरा भी था। सुरक्षा की दृष्टि से जहाज के कैप्टेन ने तूफ़ान के दूसरे दिन फिल्म की शूटिंग रोकने का आदेश दिया था।
'हाउसफुल 5' में 19 जाने-माने एक्टर्स ने काम किया है। इनमें अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, नाना पाटेकर, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और फरदीन खान भी शामिल हैं। तरुण मनसुखानी के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि सभी स्टार्स को पर्याप्त जगह कैसे दी जाए। उनकी मानें तो इसके लिए उन्होंने अपने स्क्रीनप्ले पर सावधानीपूर्वक काम किया। इसके अलावा उन्होंने एक-दो सीन के लिए किसी स्टार को कास्ट करने की बजाय उन किरदारों पर फोकस किया, जिन्हें फिल्म में पर्याप्त स्पेस मिला। उन्होंने अपनी राइटिंग प्रोसेस के दौरान स्टार कास्ट और उनके किरदारों पर पूरा ध्यान दिया।
तरुण मनसुखानी इससे पहले 2008 में रिलीज हुई 'दोस्ताना' और 2019 में आई 'ड्राइव' डायरेक्ट कर चुके हैं। बतौर डायरेक्टर 'हाउसफुल 5' उनकी तीसरी फिल्म है। साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म का निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया है। फिल्म 6 जून को रिलीज होगी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।