
Housefull 5 Movie Leaked Online On Tamilrockers : अक्षय कुमार, संजय दत्त, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म हाउसफुल 5 आज यानि 6 जून सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। साजिद नाडियाडवाला द्वारा समर्थित इस कॉमिक कैपर के लिए दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हालांकि पहले शो के बाद ही ये मूवी कई अवैध साइटों पर ऑनलाइन लीक हो गई है।
हाउसफुल 5 फुल मूवी ऑनलाइन लीक हो गई
हाउसफुल 5 के पायरेटेड वर्जन सिनेमाघरों में रिलीज होने के कुछ ही घंटों बाद कई प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन डाउनलोड किए गए हैं। कॉमिक-ड्रामा कई साइट्स जैसे कि Filmyzilla, Movierulez, Telegram, Tamilrockerz और अन्य पर 1080p, 720p, 480p, 360p, 240p और HD वर्जन में उपलब्ध करा दी गई है
'Housefull 5 Movie Download', 'Housefull 5 Movie HD Download', 'Housefull 5 Tamilrockers', 'Housefull 5 Filmyzilla', 'Housefull 5 Telegram Links', 'Housefull 5 Movie Free HD Download' जैसा कीवर्डस इंटरनेट पर घूम रहे हैं। हालांकि यदि आप भी इस मूवी को डाउनलोड करने के बारे में ऐसी किसी साइट पर जाते हैं तो इसके बारे में आपको अलर्ट करना जरुरी है। दरअसल ऐसा करते पाए जाने पर आपको सजा और जुर्माना या फिर दोनों के लिए तैयार रहना चाहिए।
हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की इस पांचवीं स्टॉलमेंट का डायरेक्शन तरुण मनसुखानी ने किया है। अक्षय कुमार, संजय दत्त, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन के अलावा इसमें फरदीन खान, डिनो मोरिया, चंकी पांडे, जैकलीन फर्नांडीज, जॉनी लीवर, नरगिस फाखरी, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, चित्रांगदा सिंह, रंजीत, निकितिन धीर, सोनम बाजवा और सौंदर्या शर्मा भी हैं।
नोट -
एशियानेट न्यूज किसी भी तरह की पायरेसी का समर्थन नहीं करता है। किसी कानून विरुद्ध या अनुचित तरीके से किए गए काम से बचने की सलाह हम अपने पाठकों को देते हैं।