Hrithik Roshan-Jr NTR की War 2: डेढ़ मिनट के टीजर में ये 4 धांसू डायलॉग, बाकी एक्शन ही एक्शन

Published : May 20, 2025, 12:26 PM ISTUpdated : May 20, 2025, 12:43 PM IST

War 2 के टीजर में जूनियर NTR और ऋतिक रोशन के बीच जबरदस्त टक्कर दिखाई गई है। 4 दमदार डायलॉग्स के साथ, टीजर ने फिल्म के लिए उत्सुकता बढ़ा दी है।

PREV
16

जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन की मच अवेटेड फिल्म वॉर 2 का टीजर रिलीज हो गया। इस 1.34 मिनट के टीजर में 4 शानदार डायलॉग्स सामने आए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इनके बारे में...

26

1. मेरी नजर कब से तुझ पर है कबीर।

46

3. तू मुझे नहीं जानता पर अब मुझे जान जाएगा।

56

4. गेट रेडी फॉर वॉर।

66

आपको बता दें फिल्म वॉर 2 साल 2019 में आई फिल्म वॉर का सीक्वल है। यह 200 करोड़ रुपए के बजट में बनी है। 14 अगस्त 2026 को रिलीज हुई यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।

Read more Photos on

Recommended Stories