नया हीरो और 149 मिनट की फिल्म में जोरदार ट्विस्ट, झटके में छापे करोड़ों, साउथ में भी बना रीमेक

Published : May 20, 2025, 11:00 AM IST

Film Pyaar Ka Punchnama 14 Years: डायरेक्टर लव रंजन की फिल्म प्यार का पंचनामा की रिलीज को 14 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म में ज्यादातर नए हीरोज थे, फिर भी मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया और बजट से 5 गुना ज्यादा कमाई की।

PREV
16

14 साल पहले डायरेक्टर लव रंजन ने कुछ नए हीरोज को लेकर एक फिल्म बनाई थी, जिसका नाम है प्यार का पंचनामा। हालांकि, नए नवेले हीरोज के साथ बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया।

26

आपको जानकर हैरानी होगी कि 14 साल पहले आई इसी फिल्म यानी प्यार का पंचनामा से कार्तिक आर्यन ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। आज कार्तिक की गिनती सुपरस्टार्स में होती है।

36

2011 में आई फिल्म प्यार का पंचनामा में कार्तिक आर्यन, दिव्येंदु शर्मा, रायो एस बखिरता, नुसरत भरूचा, सोनाली सेगल और इशिता राज शर्मा लीड रोल में थे। फिल्म की कहानी 3 ऐसे बैचलर की है, जिन्हें 3 लड़कियों से प्यार हो जाता है और फिर इनकी लव स्टोरी में ट्विस्ट आता है।

46

149 मिनट की डायरेक्टर लव रंजन फिल्म प्यार का पंचनामा का 3 करोड़ के बजट में बनाया था। फिल्म ने उम्मीद से ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म किया और 17 करोड़ का बिजनेस किया।

56

फिल्म प्यार का पंचनामा की जबरदस्त सक्सेस को देखते हुए डायरेक्टर लव रंजन ने इसका सीक्वल प्यार का पंचनामा 2 बनाई, जो 2015 में रिलीज हुई थी। फिल्म में कार्तिक आर्यन, ओमकार कपूर, सनी सिंह, नुसरत भरूचा, इशिता राज शर्मा और सोनाली सहगल लीड रोल में थे।

66

फिल्म प्यार का पंचनामा 2 ने भी रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर फोड़कर रख दिया। 22 करोड़ के बजट वाली फिल्म ने 88 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस फिल्म के तेलुगु में ग्रीन सिंग्नल नाम से रीमेक बना, जो हिट रहा।

Read more Photos on

Recommended Stories