वो बात जिसे सुन खूब रोए Hrithik Roshan के पापा, सुनैना ने किया खुलासा

Published : May 03, 2025, 11:14 AM ISTUpdated : May 03, 2025, 11:43 AM IST
HRITHIK ROSHAN

सार

ऋतिक रोशन अब 'कृष 4' के निर्देशक भी होंगे! सुनैना रोशन ने इस खबर पर भावुक होते हुए बताया कि कैसे उनके पिता, राकेश रोशन, इस घोषणा के समय रो पड़े थे। यह रोशन परिवार के लिए गर्व का पल है।

Hrithik Roshan Directorial Debut Krrish 4 : सुनैना रोशन ( Sunaina Roshan ) ने उस इमोशनल पलों को याद किया जब उन्हें पता चला कि ऋतिक रोशन  कृष 4 का निर्देशन करेंगे, उन्होंने इसे रोशन फैमिली के लिए प्राउड और बड़ी अचीवमेंट बताया है। इसके साथ ही उन्होंने इसके अनाउंसमेंट के समय घरवालों के इमोशनल हो जाने की बात का भी खुलासा किया है। 

ऋतिक रोशन करेंगे कृष 4 का डायरेक्शन
ऋतिक रोशन की अवेटेडड मूवी फिल्म कृष 4 लगातार सुर्खियां बटोर रही है। इसमें एक्टर एक बार फिर सुपरहीरो के किरदार में दिखेंगे। वहीं फ्रैंचाइज़ी की चौथी स्टॉलमेंट ऋतिक की डायरेक्शन में बनने वाली पहली फिल्म होगी, इसको लेकर पूरी रोशन फैमिली बेहद एक्साइटेड है । ऋतिक रोशन डायरेक्शन में एंट्री कर रहे हैं। इस बात से सबसे ज्यादा प्रभावित उनकी बहन सुनैना रोशन हैं।

राकेश रोशन को देखा पहली बार रोते 

पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में, सुनैना ने ऋतिक के डायरेक्शन में आने पर रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि ये खबर जानने के बाद वे अपने इमोशन को रोक नहीं पाईं थीं। उन्होंने बताया कि कहा, "पिताजी ने इसका ऑफीशियल ऐलान करने से पहले मुझे बताया कि वे आ रहे हैं, और मैं सोच रही थी, 'क्या?' मुझे लगा कि कुछ गड़बड़ है कि वे आ रहे हैं। और फिर उन्होंने कहा, 'मैं कृष 4 का ऐलान कर रहा हूं।' मैंने कहा, 'वाह, यह तो कमाल है।' और उन्होंने कहा, 'अच्छा, तुम्हारा भाई इसे डायरेक्ट कर रहा है।' और वे रोने लगे, मैं भी रोने लगी। और अब, आप जानते हैं, मेरा भाई एक्चुअली में फिल्म का डायरेक्शन करने के लिए पिताजी के ओहदे को थोड़ा आगे ले जा रहा है। और मुझे पूरा यकीन है कि वह एक अच्छा डायरेक्टर बनेगा क्योंकि जब वह सपोर्टिंग डायरेक्टर था, तब भी वह कई सीन को लेकर  पिताजी  से भ लड़ जाता था, वो उन्हें बदलने के लिए अड़ जाता था।  

पिता के नक्शे कदम पर चले ऋतिक रोशन

सुनैना ने आगे कहा, "मेरे लिए यह सोचना अभी भी बहुत मुश्किल है कि मेरा भाई अब निर्देशक बन रहा है। मैंने कभी पिताजी को रोते नहीं देखा, इसलिए ये मौका बिल्कुल अलग था। मुझे ऋतिक के निर्देशक बनने के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, यह पूरी तरह से सरप्राइज करने वाला था। पिताजी की आंखों में आंसू थे और तभी मैं रोने लगी। यह प्राउड मोमेंट था कि डुग्गू डायरेक्टर बन रहे हैं। ​​अब, वह पिता की विरासत को आगे ले जाएगा।"

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें