130 मिनट की Hrithik Roshan की वो फिल्म, जो जरा सी होशियारी के कारण बनी महाडिजास्टर

Published : May 21, 2025, 10:35 AM ISTUpdated : May 21, 2025, 10:36 AM IST

Hrithik Roshan Film Kites: ऋतिक रोशन की फिल्म काइट्स की रिलीज को 15 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म में मेकर्स ने ऐसी ट्रिक लगाई कि ये महाडिजास्टर साबित हुई। इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण को अप्रोच किया गया था।  

PREV
16

2010 में आई ऋतिक रोशन की फिल्म काइट्स की रिलीज को 15 साल पूरे हो गए हैं। डायरेक्टर अनुराग बसु की फिल्म की कहानी राकेश रोशन ने लिखी थी और वे इस मूवी के प्रोड्यूसर भी थे।

26

डायरेक्टर अनुराग बसु की फिल्म काइट्स में ऋतिक रोशन के साथ स्पेनिश एक्ट्रेस बारबरा मोरी, कंगना रनोट, कबीर बेदी लीड रोल में थे। फिल्म में राजेश रोशन की संगीत था।

36

फिल्म काइट्स में मेकर्स ने अपनी ओवर स्मार्टनेस दिखाते हुए इसके डायलॉग्स इंग्लिश, स्पेनिश और हिंदी में रखे। फिल्म देखने गए दर्शक डायलॉग्स की वजह से इसकी कहानी नहीं समझ पाए। और यही वजह है कि मूवी महाडिजास्टर साबित हुई।

46

बताया जाता है कि एक वक्त ऐसा भी आया जब फिल्म काइट्स दर्शकों को तरसती नजर आईं। आपको बता दें कि रिलीज से पहले फिल्म को लेकर मार्केट में गजब हाइप देखी गई थी। ट्रेलर आने के बाद लगा था कि फिल्म सुपरहिट होगी।

56

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो काइट्स की मेकिंग में 82 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। हालांकि, रिलीज के बाद मूवी की हालत ऐसी हुई कि ये अपनी लागत तक नहीं निकाल पाई। फिल्म ने इंडिया में 65 करोड़ कमाए थे।

66

कम ही लोग जानते हैं कि फिल्म काइट्स के मेकर्स ने सबसे पहला दीपिका पादुकोण को अप्रोच किया था। हालांकि, उन्होंने किसी कारण से फिल्म करने से मना कर दिया था। अगर दीपिका काम करती तो ये ऋतिक के साथ उनकी पहली फिल्म होती। हाालंकि, बाद में दोनों फिल्म फाइटर में नजर आए, जो 2024 में रिलीज हुई थी।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories