
Hrithik Roshan Injured. सुपरस्टार ऋतिक रोशन के चाहने वालों के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ऋतिक घायल हो गए हैं और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने को कहा है। दरअसल, इस साल रिलीज होने मोस्ट अवेटेड फिल्म वॉर 2 (War 2) का ऋतिक हिस्सा है। यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स वाली फिल्म वॉर 2 इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस से भरी ये फिल्म 2019 में आई वॉर की सीक्वल है। इस फिल्म से साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि हाल में ही ऋतिक, जूनियर एनटीआर के साथ एक एनर्जेटिक ट्रैक की रिहर्सल कर रहे थे। इसी दौरान उनको पैर में चोट लगी। डॉक्टरों ने उन्हें चार हफ्ते तक अपने पैर को आराम देने की सलाह दी, जिसकी वजह से फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है।
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो घायल ऋतिक रोशन को डॉक्टरों ने आराम करने को कहा है। उनके पैर में चोट लगी है, जिससे वे काफी समय तक कोई शूट नहीं कर पाएंगे। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि ऋतिक अब जूनियर एनटीआर के साथ डांस ट्रैक मई में शूट कर पाएंगे। फिल्म से जुड़े सूत्र आगे बताया कि यह छोटी सी रूकावट है, लेकिन वॉर 2 की रिलीज में देरी नहीं होगी। सभी स्टार्स ने अपनी-अपनी शूटिंग पूरी कर ली है और फिल्म पहले से ही पोस्ट प्रोडक्शन में है। डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म वॉर 2 दुनियाभर के सिनेमाघरों में इसी साल 14 अगस्त को रिलीज होगी। फैन्स भी इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Hrithik Roshan की फिल्म वॉर 2 के बजट की बात करें तो फिल्म को 200 करोड़ के बजट में तैयार किया जा रहा है। बात दें कि 2019 में आई वॉर को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था, लेकिन वॉर 2 के निर्देशन की कमान अब अयान मुखर्जी के हाथ है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित वॉर 2 इसी साल 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है और बॉक्स ऑफिस पर विवेक अग्निहोत्री की द दिल्ली फाइल्स से भिड़ेगी, जो 15 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। वहीं, सनी देओल की लाहौर 1947 और रजनीकांत की कुली भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ही रिलीज हो रही है, यानी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश देखने को मिलेगा।