Kareena Kapoor-Saif Ali Khan Divorce? किसने कहा- डेढ़ साल में टूट जाएगी सैफीना की शादी

Published : Mar 10, 2025, 09:31 PM IST
Saif Ali Khan Kareena Kapoor Divorce

सार

ज्योतिषी सुशील कुमार सिंह ने दावा किया है कि सैफ अली खान और करीना कपूर का तलाक हो सकता है। उन्होंने कहा कि अगले डेढ़ साल में दोनों का रिश्ता टूटने की कगार पर है।

Saif Ali Khan Kareena Kapoor Relationship To End करीना कपूर और सैफ अली खान बॉलीवुड के सबसे कूल और रोमांटिक कपल्स में से एक हैं। दोनों बीते 13 साल से शादी के बंधन में हैं। लेकिन उनका रिश्ता इससे भी 4 साल पहले का है। लेकिन एक ज्योतिषी की मानें तो उनका रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया है। इस ज्योतिषी ने तो यह दावा तक कर दिया है कि अगले डेढ़ साल के अंदर कपल का तलाक हो जाएगा। सैफ अली खान और करीना कपूर का अफेयर 2008 में फिल्म 'टशन' के सेट पर शुरू हुआ था और इसके 4 साल बाद 2012 में उन्होंने शादी कर ली थी। तब से दोनों खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं। लेकिन अब ज्योतिषी के दावे ने सैफीना के फैन्स को चिंता में डाल दिया है।

सैफ-करीना की शादी टूटने का दावा किसने किया?

सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी टूटने का दावा एस्ट्रोलॉजर सुशील कुमार सिंह ने किया है। वे हाल ही में सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट पर पहुंचे थे। सुशील कुमार ने इस दौरान कहा, "मैंने यह भविष्यवाणी 2010 में की थी। मैंने कई ब्लॉग में लिखा कि यह शादी चलेगी नहीं। उनका मसला डेढ़ साल में सुलझने वाला नहीं है। तलाक संभव है। जो भी बातें छुपी हुई हैं, कुंडली उन सब के बारे में साफ बता रही है। मुझे उनकी कुंडली सीनियर एस्ट्रोलॉजर से मिली हैं, जो उन्हें पर्सनली जानते हैं। लेकिन वे ठीक से भविष्यवाणी नहीं कर सकते। तलाक और शादी के बारे में भविष्यवाणी करने के लिए मुझे जन्म के समय की जरूरत नहीं है। मुझे बस जन्म की तारीख, महीना और साल चाहिए।" ज्योतिषी ने यह दावा तक किया है कि सैफ और करीना के बीच ऐसा बिगाड़ होगा कि उनके बीच बातचीत तक बंद हो जाएगी।

सैफ अली खान को जान का ख़तरा है?

जब सुशील कुमार सिंह से सैफ अली खान पर खतरे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "कोई ख़तरा नहीं है। जो भी खतरा था, वह सिर्फ दिखावा था। सैफ अली खान को कोई ख़तरा नहीं है। यहां तक कि सलमान खान को भी कोई ख़तरा नहीं है। जैसे कि लॉरेंस बिश्नोई केस, उन्हें कुछ नहीं होगा। उन्हें जो भी होगा, अपनी सेहत की वजह से होगा।"

दो बच्चों के पैरेंट्स हैं सैफ-करीना

सैफ अली खान और करीना कपूर दो बच्चों के पैरेंट्स हैं। उनके बड़े बेटे तैमूर अली खान का जन्म 20 दिसंबर 2016 को हुआ था। उनका छोटा बेटा जेह अली खान 21 फ़रवरी 2021 को पैदा हुआ।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

राधिका आप्टे को शाहरुख खान ने क्यों की थी मिस्ड कॉल? एक्ट्रेस ने किया मजेदार खुलासा
Avatar: Fire and ash भी ना रोक पाई धुरंधर की रफ्तार, अगला टारगेट 700 CR ?