KBC 16: अमिताभ बच्चन छोड़ेंगे कौन बनेगा करोड़पति ? नए होस्ट के लिए सबसे आगे ये 4 नाम

Published : Mar 10, 2025, 09:29 PM IST
amitabh bachchan kaun banega crorepati 16

सार

कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट अमिताभ बच्चन क्या शो छोड़ रहे हैं? नए होस्ट के लिए वोटिंग में शाहरुख खान सबसे आगे। जानिए पूरी रिपोर्ट।

 kaun banega crorepati 16 host amitabh bachchan : टीवी हिस्ट्री में कौन बनेगा कोरड़पति सबसे सफल शो में शामिल किया जाता है। गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) 3 जुलाई, 2025 को अपने 25 साल पूरे करेगा। केबीसी का तीसरे सीजन छोड़कर अमिताभ बच्चन बीते 25 सालों से इस शो की मेजबानी कर रहे हैं, तीसरे सीजन को साल 2007 में शाहरुख खान ने होस्ट किया था। वहीं बिग बी मौजूदा दौर में केबीसी 16 की मेजबानी करते हुए दिखाई दे रहे हैं, ये 12 अगस्त से शुरू हुआ और सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित हो रहा है। पिछले सात महीनों से 150 से अधिक एपिसोड लाइव हो चुके हैं। ये शो सोनीलिव पर स्ट्रीमिंग हो रहा है।

क्या केबीसी से क्विट कर रहे अमिताभ बच्चन

कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन के होस्ट के तौर पर कौन बनेगा करोड़पति का ये लास्ट सीजन है। 82 वर्षीय सुपरस्टार ने केबीसी 15 के लास्ट एपिसोड की मेजबानी करते हुए बहुत इमोशनल हो गए थे। उन्होंने कथित तौर पर चैनल से उनका उत्तराधिकारी तलाशने की रिक्वेस्ट की थी। लेकिन चैनल बच्चन का सब्सीट्यूट तलाश नहीं कर पाया। इसके बाद बिग बी ने केबीसी 16 को होस्ट के रूप में जारी रखना पड़ा। लेकिन अब, ये सीजन लंबा खिंच गया है। वहीं ये कंफर्म हो गया है कि केबीसी के अगले सीजन में एक नया होस्ट दिखाई देगा।

कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट के लिए हुई वोटिंग

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन ब्रांड्स (आईआईएचबी) और रेडिफ्यूजन की रेड लैब ने बीते हफ्ते हिंदी बेल्ट में एक रिसर्च पेपर पेश किया गया था, जिसमें यह जानने की कोशिश की गई कि दर्शक केबीसी में अमिताभ के स्थान पर किसे देखते हैं। इस स्टडी में 768 कंटस्टेंट ने पार्टीसिपेट लिया, जिनमें 408 पुरुष और 360 महिलाएं थीं।

क्रिकेटर एमएस धोनी के लिए इतने फीसदी लोगों ने दिया वोट

63 फीसदी वोटों के साथ, शाहरुख खान को कौन बनेगा करोड़पति के अगले होस्ट के रूप में सबसे ज्यादा लोगों ने पसंद किया गया है। वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन को इस शो को होस्ट करते देखने वालों की प्रतिशत 51 फीसदी है। वे दूसरी सर्वश्रेष्ठ पसंद थीं। एमएस धोनी ( 37%,) हर्षा भोगले ( 32% ) और अनिल कपूर को 15 फीसदी लोगों ने वोट दिया है।

अमिताभ बच्चन अभी भी हैं पहली च्वाइस

वहीं 42% लोगों ने कहा, "अमिताभ बच्चन को तब तक होस्ट बने रहना चाहिए जब तक वह कर सकते हैं।" आमिर खान, माधुरी दीक्षित, शशि थरूर और चेतन भगत भी इस लिस्ट में शामिल हैं। कौन बनेगा करोड़पति 16 अमिताभ बच्चन का लास्ट सीज़न है या नहीं, इसकी कोई ऑफीशियल कंफर्मेशन नहीं हुई है।

 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar की धूम, 2 दिन में रणवीर सिंह की 7 फिल्मों को पछाड़ा, टॉप 10 में बनाई जगह
Sholay Re-Release: 50 साल बाद बदला 'शोले' में अमिताभ बच्चन का यह डायलॉग, ट्रेलर देख लोग हैरान!