Khatron Ke Khiladi 15: रोहित शेट्टी के शो में ग्लैमर का तड़का, खतरों से खेलेगी यह बोल्ड एक्ट्रेस!

Published : Mar 10, 2025, 08:44 PM ISTUpdated : Mar 11, 2025, 02:05 PM IST
Mallika Sherawat In Khatron Ke Khiladi 15

सार

मल्लिका शेरावत 'खतरों के खिलाड़ी 15' में दिख सकती हैं! शो में ग्लैमर का तड़का लगाने के साथ खतरों से खेलती नज़र आएंगी। अन्य कंटेस्टेंट्स में एल्विश यादव और अविनाश मिश्रा भी शामिल हो सकते हैं।

Khatron Ke Khiladi Season 15 Contestants. स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी' का 15वां सीजन धमाकेदार होने वाला है। डायरेक्टर रोहित शेट्टी इस शो को होस्ट कर रहे हैं। लेकिन इससे भी बड़ा एक्साइटमेंट शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर हो रहा है। अभी तक कन्फर्म लिस्ट नहीं आई है। लेकिन जो कयास सामने आ रहे हैं, वे वाकई दर्शकों का उत्साह बढ़ाने वाले हैं। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड की सबसे बोल्ड एक्ट्रेसेस में शुमार एक हीरोइन इस शो में कंटेस्टेंट बनकर आ रही है, जो शो पर खतरों से तो खेलेगी ही, साथ ही इसमें ग्लैमर का तड़का भी लगाएगी।

बोल्ड एक्ट्रेस, जो 'खतरों के खिलाड़ी 15' में आएगी नज़र?

हम जिस एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं, उनका नाम है मल्लिका शेरावत। खबर की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन दावा किया जा रहा है कि 48 साल की एक्ट्रेस यह स्टंट बेस्ड रियलिटी शो करने को तैयार हो गई हैं। कहा यह तक जा रहा है कि मल्लिका शेरावत को पहले भी यह शो ऑफर हो चुका है। लेकिन तब अपने पहले के कमिटमेंट्स के चलते वे इसे नहीं कर पाईं। लेकिन इस बार उनकी ओर से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है।

'खतरों के खिलाड़ी 15' के कंटेस्टेंट्स में और कौन?

रिपोर्ट्स की मानें तो 'खतरों के खिलाड़ी 15' में मल्लिका शेरावत के अलावा एल्विश यादव, अविनाश मिश्रा, ओरी, दिग्विजय सिंह, ईशा सिंह, चुम दुरंग, सिद्धार्थ निगम, बसीर अली, गुलकी जोशी और भाविका शर्मा भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगे। उनके अलावा मोहसिन खान को भी इस शो के लिए अप्रोच किया गया है।

'खतरों के खिलाड़ी 15' कब से टेलीकास्ट होगा?

इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन ख़बरों की मानें तो मई में इस शो की शूटिंग शुरू हो जाएगी और इसी साल जून या जुलाई में इसे टेलीकास्ट किया जा सकता है।

मल्लिका शेरावत की अपकमिंग फ़िल्में (Mallika Sherawat Upcoming Movies)

मल्लिका शेरावत के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार तृप्ति डिमरी और राजकुमार राव स्टारर 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में देखा गया था। उनकी अपकमिंग फिल्मों को लेकर जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन माना जा रहा है कि वे 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के दूसरे पार्ट में अहम् रोल में दिख सकती हैं।

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar अक्षय खन्ना ने इन 5 फिल्मों में किया निगेटिव रोल, विलेन बन छाए थे पहली मूवी में
Vikram Bhatt गिरफ्तार, आलिया भट्ट के चाचा ने की 30 CR की ठगी?