War 2 New Posters: ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर का नया लुक, एक्शन मोड में कियारा आडवाणी

Published : Jun 26, 2025, 12:21 PM ISTUpdated : Jun 26, 2025, 12:47 PM IST
War 2 New Posters

सार

War 2 New Posters: ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्म वॉर 2 का नया पोस्टर रिवील किया गया है। बता दें कि यशराज फिल्म्स की ये मूवी इसी साल 14 अगस्त दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

War 2 New Posters Release: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म वॉर 2 (War 2) की रिलीज का सभी बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म का नया पोस्टर रिवील किया गया है। इन पोस्टर्स में फिल्म के तीनों स्टार्स यानी ऋतिक, कियारा आवडाणी और जूनियर एनटीआर का न्यू लुक देखने को मिल रहा। बता दें कि वॉर 2 दुनियाभर के सिनेमाघरों में इसी साल 14 अगस्त को रिलीज की जाएगी। वहीं, कुछ दिन पहले आए डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म वॉर 2 के टीजर में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की भिड़ंत देखने को मिली थी। वहीं, कियारा के ग्लैमरस लुक ने फैन्स को क्रेजी बना दिया था। फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स से बैनर तले किया गया है।

ऋतिक रोशन ने शेयर किए वॉर 2 के नए पोस्टर्स

ऋतिक रोशन ने वॉर 2 के नए पोस्टर्स अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। पोस्टर में तीनों स्टार्स का धांसू लुक देख को मिल रहा है। पोस्टर शेयर कर ऋतिक ने लिखा- उल्टी गिनती शुरू #50DaystoWar2, वॉर 2 50 दिनों के बाद सिल्वर स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है। ये फिल्म हिंदी, तेलुगु और तमिल एक साथ दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। सबसे पहले बात करते हैं ऋतिक के लुक की। पोस्टर में ऋतिक बढ़ी दाढ़ी, चेहरे पर चोट के निशान और आंखों में गुस्से लिए नजर आ रहे हैं। पोस्टर में देखा जा सकता है कि वे किसी पर हमला कर रहे हैं। वहीं, कियारा आडवणी वॉर 2 के पोस्टर में एक्शन मोड में नजर आ रही है। ब्लैक ड्रेस, हाथ में गन, खुले बाल और चेहरे पर गुस्सा लिए कियारा शानदार दिख रही है। जूनियर एनटीआर पोस्टर में गुस्सा और एक्शन करते नजर आ रहे हैं।

 

 

 

कब रिलीज होगी फिल्म वॉर 2?

डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म वॉर 2 को यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाया है। ये मूवी 14 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि ये फिल्म 2019 की एक्शन थ्रिलर वॉर का सीक्वल है, जिसमें ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर लीड रोल में थे। वॉर यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। रिपोर्ट्स की मानें तो वॉर को 200 करोड़ के बजट में बनाया गया है। इस फिल्म से साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं।

 

जूनियर एनटीआर बॉलीवुड डेब्यू

आपको बता दें कि ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 से साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में ऋतिक के साथ उनकी जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग फिलहाल जारी है। इस मूवी में ऋतिक-जूनियर एनटीआर का एक डांस सीक्वल भी देखने को मिलेगा।

 

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी