2017 में आई सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर जिंदा है का रनटाइम 2.41 घंटे था। राइटर-डायरेक्टर अली अब्बास जफर की इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था। इसने रिलीज के साथ ही धमाका किया था। 130 करोड़ के बजट वाली मूवी ने 564 करोड़ का बिजनेस किया था। इसमें सज्जाद डेलाफ्रूज, अगंद बेदी, कुमुद मिश्रा, परेश रावल, गिरीश कर्नाड लीड रोल में थे।