
एंटरटेनमेंट डेस्क. इस साल आई ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म फाइटर (Fighter) 2024 की सबसे कमाऊ फिल्म जरूर बनीं लेकिन इसे हिट कैटेगिरी में नहीं माना जा रहा है। इसकी वजह यह कि फिल्म अपनी लागत के हिसाब से कमाई नहीं कर पाई। अब ऋतिक की अपकमिंग फिल्म वॉर 2 (War 2) से जुड़ी धांसू अपडेट सामने आई है। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने इस हाई लेवल पर ले जाने का एक मास्टर प्लान बनाया है और दावा किया जा रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित होगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक की फिल्म में इंटरनेशनल एक्शन डायरेक्टर की एंट्री हो गई है। आपको बता दें कि फिल्म में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) खूंखार विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं।
War 2 को हिट बनाने मास्टर प्लान
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 को हिट बनाने मेकर्स ने तगड़ी जुगाड़ लगाई है। ईटाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स फिल्म वॉर 2 में हॉलीवुड के एक्शन डायरेक्टर स्पाइरो रजाटोस की एंट्री हुई है। बता दें कि रजाटोस ने कैप्टन अमेरिकाः सिविल वॉर, कैप्टन अमेरिकाः द फर्स्ट सोल्जर, एफ9- द फास्ट सागा जैसी हॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। इतना ही नहीं उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म जवान में अपने एक्शन सीन्स से जमकर कमाल दिखाया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही। फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया कि आदित्य चोपड़ा अपनी फिल्म को हिट कराने कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।
कब आई थी War
आपको बता दें कि ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2019 में आई थी। फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ नोट छापने शुरू कर दिए थे। फिल्म में ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर लीड रोल में थे। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 475.62 करोड़ कमाए थे। बता दें कि फिल्म का बजट 170 करोड़ था। बात वॉर 2 की करें तो इसे अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। इसमें लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी हैं। 200 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हो गई है। फिल्म 2025 में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें...
बैक-टू-बैक FLOP, कई फिल्मों से OUT फिर भी है देश की सबसे अमीर हीरोइन!
आमिर खान-किरण राव ने तलाक लेते वक्त सिर्फ 1 शख्स के बारे में सोचा
2024 की 2 सबसे बड़ी डिजास्टर! BMCM-Maidaan कमाई देख मेकर्स के उड़े होश
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।