
Hrithik Roshan Rents Apartment : ऋतिक रोशन इन दिनों फिल्म 'वॉर 2' की वजह से चर्चा में हैं। इस बीच खबर आ रही है कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद को मुंबई के जुहू इलाके में अपना सी-फेसिंग लग्जरी अपार्टमेंट किराए पर दिया है। ऋतिक ने जो अपार्टमेंट किराए पर दिया है, वो 3 बीएचके है और 1,000-1,300 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है।
ऋतिक रोशन का यह अपार्टमेंट जुहू-वर्सोवा लिंक रोड पर मन्नत अपार्टमेंट्स (वर्तमान) में स्थित है और यह 12,000 स्क्वायर फुट में फैला हुआ है। आमतौर पर इसका किराया पर 1 से 2 लाख रुपए प्रति महीने है, लेकिन ऋतिक इसके लिए 75 हजार रुपए प्रति महीना ले रहे रहे हैं। वहीं कुछ डॉक्यूमेंट्स से पता चला है कि इसके लिए 4 अगस्त 2025 को ऋतिक ने 1.25 लाख रुपए डिपॉजिट लिया है। हालांकि, अभी तक ना ही ऋतिक और ना ही सबा ने इस पर रिएक्ट किया है। खास बात यह भी है कि ऋतिक रोशन ने अक्टूबर 2020 में, इस बिल्डिंग की तीन मंजिलें, जिनमें 18वीं मंजिल और 19वीं व 20वीं मंजिल पर एक डुप्लेक्स खरीदा था, जिसकी कीमत 97.5 करोड़ रुपए थी।
ये भी पढ़ें …
भूलकर भी न देखें सिद्धार्थ मल्होत्रा की ये 7 फ्लॉप फिल्में, बजट का आधा भी नहीं कर पाई थी वसूल
ऋतिक रोशन और सबा आजाद के लिंक-अप की चर्चा तब शुरू हुई, जब साल 2022 में दोनों को पहली बार मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर साथ देखा गया। इसके बाद सबा को ऋतिक के परिवार के साथ लंच पर और बच्चों के साथ वेकेशन पर जाते हुए स्पॉट किया जाने लगा। हालांकि, इसके कुछ समय बाद ऋतिक ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया। आपको बता दें कि ऋतिक ने साल 2000 में सुजैन खान से शादी की थी। हालांकि, साल 2014 में कपल ने तलाक लेने का फैसला किया। उन दोनों के दो बेटे हैं, जिनका नाम ऋदान और ऋहान है। तलाक के कुछ साल बाद, सुजैन ने अर्सलान को डेट करना शुरू किया।