
एंटरटेनमेंट डेस्क. ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 देखने के लिए सभी क्रेजी हो रहे हैं। डायरेक्टर अयान मुखर्जी और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा की ये फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म को लेकर मार्केट में काफी बज देखने को मिल रहा है। वहीं, शुक्रवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया। 2.35 मिनट के ट्रेलर में सिर्फ स्टार्स ही नजर आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल होते , जहां कुछ ने इसकी तारीफ की तो कईयों को ये पसंद भी नहीं आया। यूजर्स लगातार ट्रेलर पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
फिल्म वॉर 2 का ट्रेलर देखने के बाद शोएब खान नाम के यूजर ने लिखा- इसमें कुछ भी नयापन नहीं है। किंगमैन नाम के यूजर ने लिखा- मजा नहीं आया। अरिश कलम नाम के यूजर ने लिखा- उतना भी खास नहीं है, वीएफएक्स तो महा बकवास हैं। एसएसएस फोटोग्राफी इंस्टा यूजर ने लिखा- बहुत बेकार और वीएफएक्स बेहद कमजोर हैं। माजिद शेख नाम के यूजर ने लिखा- भाई ट्रेलर और अच्छा हो सकता था। मजहर सिद्दीकी नाम के यूजर ने लिखा- जवान जैसा ट्रेलर, अभी जितने भी हाल में फिल्म रिलीज हुई है उसके मुकाबले में कुछ नहीं है ये सब..। सिद्धू तोमर नाम के यूजर ने लिखा- फालतू स्टोरी होगी। शाद भोपाली नाम के यूजर ने लिखा- भाई आखिरी में बर्फीले पहाड़ों में क्यों पहुंच जाते हैं ये लोग। नैतिक जायसवाल नाम के यूजर ने लिखा- मजा नहीं आया, ऋतिक को छोड़कर बाकी स्टारकास्ट बेकार। इसी तरह अन्य यूजर्स ने भी कमेंट्स किए। वहीं, कुछ ने लिखा कि वे मूवी देखने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं तो कुछ बोले ये ब्लॉकबस्टर होगी।
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 अगले महीने की 14 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म को हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया जाएगा। फिल्म में कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और आशुतोष राणा लीड रोल में हैं। 200-400 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के कई हिस्सों की शूटिंग विदेशों में की गई है। इस फिल्म में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ का कैमियो भी देखने को मिलेगा। बता दें कि दोनों यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स मूवी अल्फा में लीड रोल में कर रही हैं।