कितना पढ़ा-लिखा है Saif Ali Khan का बेटा, स्टाइल+Look में पापा को देता है टक्कर

सार

Ibrahim Ali Khan Birthday. saif ali khan के बेटे इब्राहिम अली खान 24 साल के हो गए हैं और अब फिल्मों में कदम रख रहे हैं। नादानियां से ओटीटी डेब्यू कर रहे इब्राहिम की ज़िंदगी के बारे में जानें कुछ अनसुनी बातें।

Ibrahim Ali Khan Life Facts. सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान 24 साल के हो गए हैं। इब्राहिम का जन्म 2001 को मुंबई में हुआ था। आपको बता दें कि इब्राहिम बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं। स्टाइल और लुक के मामले में वे अपने पापा को जबरदस्त टक्कर देते हैं। इब्राहिम भी अपनी सारा अली खान और पेरेंट्स के नक्शेकदम पर चलते हुए एक्टिंग की दुनिया में आ गए हैं। उनकी पहली फिल्म नादानियां 7 मार्च को ओटीटी पर रिलीज हो रही है। इसमें उनके साथ लीड रोल में खुशी कपूर है। आइए, जानते हैं इब्राहिम अली खान की लाइफ के बारे में...

Ibrahim Ali Khan एजुकेशन

इब्राहिम अली खान ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है। आगे की पढ़ाई करने वे लंदन चले गए। यहां बोर्डिंग स्कूल में रहकर उन्होंने अपनी पढ़ाई की। इसके बाद न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से फिल्म मेकिंग में डिप्लोमा किया। आपको जानकार हैरानी होगी कि इब्राहिम ने करन जौहर के साथ फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। यह उनके करियर का पहला जॉब था।

Latest Videos

हूबहू सैफ अली खान की कॉपी है इब्राहिम अली खान

सैफ अली खान का बेटा इब्राहिम अली खान लुक वाइज हूबहू पापा की तरह दिखता है। वहीं, स्टाइल में भी इब्राहिम पापा को जबरदस्त टक्कर देते हैं। बता दें कि इब्राहिम के पेरेंट्स यानी सैफ और अमृता सिंह का तलाक हो चुका है। इब्राहिम अपनी मां और बहन सारा अली खान के साथ रहते हैं। भाई-बहन में शानदार बॉन्डिंग है। पिछले काफी समय से इब्राहिम अपने अफेयर को लेकर भी चर्चा में हैं। उन्हें अक्सर पलक तिवारी के साथ स्पॉट किया जाता है। दोनों साथ में कई बार वेकेशन पर भी जा चुके हैं।

इब्राहिम अली खान का करियर

इब्राहिम अली खान फिल्म नादानियां से बॉलीवुड कदम रख रहे हैं। हालांकि, उनकी पहली फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। फिल्म को शौना गौतम ने डायरेक्ट किया है और इसके प्रोड्यूसर करन जौहर हैं। फिल्म में खुशी कपूर के साथ सुनील शेट्टी, महिमा चौधरी, दीया मिर्जा और जुगल हंसराज भी हैं। इसे 7 मार्च से देखा जा सकता है। खबरों की मानें तो इब्राहिम फिल्म सरजमीन में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में काजोल भी हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Amendment Bill: Kolkata की सड़कों पर मुस्लिम, कहा- हमने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी है
छग से महाराष्ट्र तक...रेलवे के कई प्रोजेक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, Ashwini Vaishnaw ने दिया अपडेट