IIFA 2024 Winners: SRK-रानी मुखर्जी बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस, ANIMAL ने मारी बाजी

Published : Sep 29, 2024, 08:22 AM IST
iifa 2024 awards

सार

आईफा 2024 में शाहरुख खान को फिल्म जवान और रानी मुखर्जी को मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। आबू धाबी में आयोजित इस समारोह में कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की।

एंटरटेनमेंट डेस्क. इन दिनों आबू धाबी में फिल्मी सितारों का मेला लगा हुआ। दरअसल यहां पर आईफा 2024 (IIFA 2024) का आयोजन ग्रैंड लेवल पर किया जा रहा है। पहले दिन आईफा उत्सवम 2024 का आयोजन हुआ, जिसमें साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने महफिल को रोशन किया। दूसरे दिन बॉलीवुड सितारों का जलवा देखने को मिला। आईफा 2024 को दूसरे दिन शाहरुख खान, विक्की कौशल और करन जौहर ने होस्ट किया। तीनों ने इस मौके पर जमकर मस्ती मजाक किया। इस मौके पर तीनों फिल्म पठान के गाने झूमे जो पठान मेरी जान.. पर थिरकते भी नजर आए। इवेंट में अवॉर्ड्स भी बाटे गए। शाहरुख खान को फिल्म जवान के लिए बेस्ट एक्टर और रानी मुखर्जी को फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। आइए, देखते है पूरी अवॉर्ड लिस्ट...

आईफा 2024 विनर लिस्ट

बेस्ट फिल्म - एनिमल, संदीप वांगा रेड्डी

बेस्ट एक्टर -शाहरुख खान, जवान

बेस्ट एक्ट्रेस -रानी मुखर्जी, मिसेज चटर्जी बनाम नॉर्वे

बेस्ट डायरेक्टर -विधु विनोद चोपड़ा, 12वीं फेल

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर-अनिल कपूर, एनिमल

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस-शबाना आजमी, रॉकी रानी की प्रेम कहानी

बेस्ट एक्टर निगेटिव रोल-बॉबी देओल, एनिमल

बेस्ट स्टोरी -रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

बेस्ट स्टोरी (एडॉप्टेड)-12वीं फेल

बेस्ट म्यूजिक-एनिमल

बेस्ट लिरिक्स-सिद्धार्थ-गरिमा, सतरंगा, एनिमल

बेस्ट मेल सिंगर भूपिंदर बब्बल, अर्जन वैली, एनिमल

बेस्ट फीमेल सिंगर-शिल्पा राव, चालेया

भारतीय सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान - जयंतीलाल गड़ा, हेमा मालिनी

सिनेमा में 25 साल पूरे करने पर उपलब्धि- करन जौहर

आईफा 2024 के बारे में

तीन दिवसीय इवेंट का आयोजन आबू धाबी में किया जा रहा है। 27 सितंबर को आईफा उत्सवम के साथ शुरू हुआ, जो साउथ फिल्म इंडस्ट्री यानी तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ के लिए था। दूसरे दिन 28 सितंबर को शाहरुख खान, करन जौहर, रेखा, अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर, कृति सेनन और विक्की कौशल सहित कई सेलेब्स इवेंट में शामिल हुए। IIFA 2024 का समापन 29 सितंबर को IIFA रॉक्स के साथ होगा। हनी सिंह, शिल्पा राव और शंकर-एहसान-लॉय जैसे कलाकार दर्शकों के लिए लाइव प्रदर्शन करेंगे।

ये भी पढ़ें...

Megha Barsenge MAHA दंगल: किसने घर में घुसकर धमकाया मेघा को? जमकर की तोड़फोड़

धोखे से नशीली दवा पिला TV एक्ट्रेस संग करना चाहता था गंदा काम, ऐसे भागी थी बचकर

 

PREV

Recommended Stories

सलमान खान की Kick 2 के बाद अक्षय खन्ना की हुई इस मूवी में एंट्री, 2026 में होगी शूटिंग
क्यों और कैसे अलग हुए थे रेखा और अमिताभ बच्चन? सालों बाद दोस्त ने किया बड़ा खुलासा