कौन है वो, जो बनने वाला है इलियाना डिक्रूज के बच्चे का पापा; कैटरीना कैफ से है खास संबंध

Published : Apr 18, 2023, 12:01 PM ISTUpdated : Apr 18, 2023, 12:18 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. इलियाना की प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के बाद से हर किसी का सवाल है कि उनके बच्चे का पिता कौन है? इलियाना शादी से पहले मां बनने वाली हैं। इस वजह से हर कोई उनसे पिता का नाम पूछ रहा है। तो आइए जानते हैं कौन है इलियाना के बच्चे के पिता?

PREV
16
कैटरीना के भाई को डेट कर रहीं इलियाना

इलियाना इन दिनों कैटरीना कैफ के भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल को डेट कर रही हैं। इसलिए लोग कयास लगा रहे हैं कि कैटरीना के भाई ही होने वाले बच्चे के पिता हैं।

26
पेशे से मॉडल हैं कैटरीना के भाई

सेबेस्टियन यूके में रहने वाले मॉडल हैं और बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के भाई हैं। सेबेस्टियन को मुंबई और राजस्थान में अपनी बहन की शादी के दौरान स्पॉट किया गया था।

36
कैटरीना के बर्थडे पर दोनों को किया गया था स्पॉट

इलियाना और सेबेस्टियन के रिलेशनशिप की खबरों ने तब सुर्खियां बटोरी थीं, जब दोनों को एक साथ कैटरीना के बर्थडे के मौके पर मालदीव वेकेशन में साथ देखा गया था। इसके साथ ही मालदीव से वापस लौटते समय भी इलियाना और कटरीना कैफ के भाई को एयरपोर्ट पर साथ में स्पॉट किया गया था।

46
लंदन में भी साथ नजर आते हैं कपल

वहीं इलियाना और सेबेस्टियन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक दोनों को अक्सर लंदन में घूमते हुए भी देखा गया है। इलियाना और सेबेस्टियन एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो भी करते हैं।

56
इलियाना ने किया था रिश्ते को कंफर्म

इलियाना ने करण जौहर के टॉक शो 'कॉफी विद करण 7' में भी सेबेस्टियन के साथ अपने रिश्ते को कंफर्म किया था।

66
नहीं की है ऑफिशियल अनाउंसमेंट

Recommended Stories