कितना खास है KKBKKJ में पूजा हेगड़े का रोल, सलमान खान की एक्ट्रेस ने किया भाईजान को लेकर बड़ा खुलासा

एंटरटेनमेंट डेस्क. 21 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज हो रही एक्शन-कॉमेडी फिल्म किसी का भाई किसी की जान में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में है। सलमान के साथ पूजा की यह पहली फिल्म है। उन्होंने अपने रोल और सलमान को लेकर कुछ खुलासे किए।

Rakhee Jhawar | Published : Apr 17, 2023 6:09 AM IST
17
21 अप्रैल को रिलीज होगी KKBKKJ

पूजा हेगड़े का कहना है कि सुपरस्टार सलमान खान के साथ काम करने के लिए सहज होने के लिए तैयार होना पड़ता है। तमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने वाली पूजा को उम्मीद है कि किसी का भाई किसी की जान में सुपरस्टार के साथ उनका पहली बार दिखना लोगों को पसंद आएगा और जोड़ी को प्यार भी मिलेगा।

27
खास है KKBKKJ में पूजा हेगड़े का रोल

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए पूजा हेगड़े ने कहा- लोग रियल में मुझे फिल्म में पसंद करेंगे, मुझे इसका अहसास हो रहा है। फिल्म में मेरा किरदार वास्तव में महत्वपूर्ण है, जैसा कि ट्रेलर दिखाया गया है।

37
सलमान खान की फिल्म में हीरोइनों को मौका

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- सलमान खान की फिल्म में किसी हीरोइन को ऐसा मौका दिया जाना, वाकई हैरान करने वाला है। इस फिल्म की कहानी में लड़की काफी महत्वपूर्ण है। यह मेरे लिए कुछ ऐसा था, जो बहुत यूनिक और बहुत अच्छा भी रहा।

47
ज्यादा बड़ा नहीं पूजा हेगड़े का करियर

पूजा हेगड़े का करियर ज्यादा बड़ा नहीं है। दस साल में उन्होंने साउथ की कई हिट फिल्मों में काम किया है, जिसमें अल्लू अर्जुन स्टारर अला वैकुंठप्रेमुलू भी शामिल है। उनका कहना है कि वह तमिल और तेलुगु भाषी ऑडियंस के बीच अपनी जगह बनाने कामयाब रही, लेकिन हिंदी बेल्ट में वह अभी भी संघर्ष कर रही हैं। अब तक, उनकी बॉलीवुड फिल्मों में मोहनजोदड़ो, हाउसफुल 4 और सर्कस शामिल हैं।

57
फैमिली ड्रामा है KKBKKJ

उन्होंने कहा- मैंने कई फिल्में की हैं और साउथ के दर्शकों के दिलों जगह भी बना। मेरी फिल्में डब हो रही हैं और देखी भी जा रही हैं। मुझे याद है कि मैं देहरादून में थी और एक फूड स्टॉल पर मैंने देखा कि मेरी फिल्म का हिंदी डब वर्जन चल रहा था। लेकिन सलमान सर के बहुत सारे फैन्स हैं, जिन्हें आप नकार नहीं सकते। इस फिल्म में बहुत सारी मारधाड़, कॉमेडी है, यह रियल में एक फैमिली ड्रामा है।

67
सलमान खान संग काम करने का अनुभव

सलमान खान के साथ काम करने को लेकर पूजा हेगड़े ने कहा- आप तैयारी करते हैं, आप आते हैं, फिर आप अपनी तैयारी को एक तरफ रख देते हैं और महसूस करते हैं कि सब सहजता से होगा। फिर लगता है सोचो मत, बस करो। अगर चीजें बदल रही हैं, तो आप उसके साथ बदलते रहो और आगे बढ़ो। उनके साथ काम करने का एक्सपीरिंयस काफी शानदार रहा।

77
मल्टीस्टारर फिल्म है KKBKKJ

फिल्म किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में सलमान खान-पूजा हेगड़े के अलावा शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, वेंकटश, जगपति बाबू, विजेंद्र सिंह लीड रोल में हैं।

ये भी पढ़ें...

Hello Hall Of Fame Awards में छाई श्रिया सरन-हिना खान, देखें 10 PHOTOS

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में 10 जोड़े वाले CELEBS, 1 ने ढाया कहर

वो 8 हीरोइन जिनके लिए अनलकी रहे सलमान खान, सबका बर्बाद हुआ करियर

छा गई अल्लू अर्जुन की बेटी, जानें क्यों हो रही 6 साल की अरहा की तारीफ

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos