एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत पिछले साल अपने नए घर में शिफ्ट हुए, जो मुंबई के वर्ली इलाके में है। उनके इस घर की कुछ इनसाइड तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। आइए आपको दिखाते हैं तस्वीरें और बताते हैं इस घर की कीमत...
रिपोर्ट्स की मानें तो शाहिद और मीरा ने यह अपार्टमेंट 2018 में बुक किया था और इसके लिए उन्होंने तकरीबन 58 करोड़ रुपए की भारी-भरकम रकम अदा की है।
210
शाहिद और मीरा का यह अपार्टमेंट काफी आलिशान और खूबसूरत है। यहां से बांद्रा-वर्ली सी लिंक का नजारा देखा जा सकता है।
310
मीरा राजपूत अक्सर सोशल मीडिया पर अपने घर की तस्वीरें साझा करती रहती हैं। उन्होंने हाल ही में अपने घर की लिविंग रूम की एक फोटो शेयर की थी।
410
मीरा की तस्वीरों में कुछ उनके किचन की फोटोज भी हैं, जहां उन्हें अलग-अलग तरह के पकवान बनाते देखा जा सकता है।
510
मीरा ने लिविंग रूम की एक तस्वीर शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा है, "कौन जानता है? क्या यह किसी वंडरफुल और न्यू की शुरुआत है।"
610
लिविंग रूम में एक बड़ा सा वाइट सोफा और दो छोटे ब्राउन सोफा नजर आ रहे हैं। ख़ूबसूरत सेंटर टेबल भी इसका आकर्षण है।
710
शाहिद की पत्नी ने एक वीडियो जारी कर अपने डाइनिंग एरिया की झलक भी दिखाई है। इस सिक्स सीटर डाइनिंग रूम को बेहद खूबसरती के साथ सजाया गया है। मीरा अपने डाइनिंग रूम में पोज भी दे रही हैं।
810
मीरा ने एक तस्वीर में अपने घर की खूबसूरत सीढ़ियां दिखाई हैं, जिनके नीचे एक पियानो रखा हुआ है। खुद मीरा यह पियानो बजाती हुई भी नजर आ रही हैं।
910
मीरा राजपूत को पियानो बजाने का बहुत शौक है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए शाहिद के घर में पियानो की व्यवस्था की गई है।
1010
इस आलिशान में जिम जैसी फैस्लिटी भी उपलब्ध है, जहां शाहिद और मीरा वर्कआउट करते हैं।