कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की मां की प्रेयर मीट, अनुपम खेर, कार्तिक आर्यन समेत कई सेलेब्स श्रद्धांजलि देने पहुंचे

एंटरटेनमेंट डेस्क. कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की मां कमला छाबड़ा की प्रार्थना सभा रविवार को मुंबई के एक गुरुद्वारे में रखी गई। अनुपम खेर, शबाना आजमी, कार्तिक आर्यन, अशोक पंडित समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने पहुंचकर कमला छाबड़ा को श्रद्धांजलि दी।

Gagan Gurjar | Published : Apr 16, 2023 8:10 PM / Updated: Apr 16 2023, 08:30 PM IST
124

अपनी मां की प्रेयर मीट के दौरान मुकेश छाबड़ा। 

224

अभिनेता डिनो मोरिया ने प्रेयर मीट में पहुंचकर कमला छाबड़ा को श्रद्धांजलि दी। 

324

कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन प्रार्थना सभा में नजर आईं। 

424

‘क्राइम पेट्रोल’ के होस्ट और अभिनेता अनूप सोनी प्रेयर मीट में पहुंचे थे। 

524

अभिनेता अनुपम खेर मुकेश छाबड़ा की मां को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। 

624

मुकेश छाबड़ा की मां कमला छाबड़ा की प्रार्थना सभा में राजकुमार राव। 

724

चंकी पांडे ने गुरुद्वारे में पहुंचकर कमला छाबड़ा को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

824

फिल्ममेकर अशोक पंडित मुकेश छाबड़ा की मां की प्रार्थना सभा में पहुंचे। 

924

टीवी होस्ट और अभिनेता अर्जुन बिजलानी प्रेयर मीट में दिखाई दिए। 

1024

एक्ट्रेस कृतिका कामरा ने मुकेश छाबड़ा की मां को श्रद्धांजलि दी। 

1124

‘मिर्जापुर’ जैसी वेबसीरीज की एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी भी प्रेयर मीट में नजर आईं। 

1224

गुरमीत चौधरी ने प्रेयर मीट में पहुंचकर कमला छाबड़ा को श्रद्धांजलि दी। 

1324

कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की मां की प्रेयर मीट दिव्या दत्ता भी पहुंचीं। 

1424

प्रोड्यूसर रमेश तौरानी कमला छाबड़ा की प्रार्थना सभा में शामिल हुए। 

1524

मुकेश छाबड़ा की मां की प्रेयर मीट में एक्ट्रेस संजना सांघी पहुंचीं। 

1624

सोनू सूद ने मुकेश छाबड़ा की मां की प्रेयर मीट में पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 

1724

मुकेश छाबड़ा की मां  कमला छाबड़ा की प्रेयर मीट कार्तिक आर्यन। 

1824

डायरेक्टर आनंद एल राय प्रार्थना सभा में नजर आए। 

1924

कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की मां की प्रेयर मीट में एक्ट्रेस हिना खान। 

2024

दिग्गज अदाकारा शबाना आजमी ने कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की मां की प्रेयर मीट में पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 

2124

मुकेश छाबड़ा की मां की प्रेयर मीट में एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयंका। 

2224

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा ने गुरुद्वारा पहुंचकर मुकेश छाबड़ा की मां को श्रद्धांजलि दी। 

2324

प्रोड्यूसर बोनी कपूर मुकेश छाबड़ा की मां की प्रार्थना सभा में नजर आए। 

2424
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos