आर माधवन के बेटे ने बढ़ाया देश का मान, स्विमिंग चैंपियनशिप में जीते 5 गोल्ड मेडल, देखें PHOTOS

Published : Apr 17, 2023, 12:03 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. आर माधवन का बेटा वेदांत देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी उनका नाम रोशन कर रहा है। दरअसल वेदांत ने हाल ही 58वीं MILO/MAS मलेशिया इनविटेशनल एज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने 5 गोल्ड मेडल अपने नाम किए।

PREV
16
माधवन ने दी गुड न्यूज

आर माधवन ने सोशल मीडिया पर बेटे की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस के साथ अपनी खुशी शेयर की है। इन फोटोज में वेदांत तिरंगे के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।

26
वेदांत ने जीते 5 गोल्ड मेडल

आर माधवन ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिख, 'ईश्वर की कृपा और आप सभी की शुभकामनाओं के साथ वेदांत को भारत के लिए पांच गोल्ड मेडल (50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 1500 मीटर में) के साथ 2 पीबी मिले।'

36
वेदांत ने विदेश में बढ़ाया देश का नाम

आर माधवन ने आगे लिखा, 'यह इवेंट मलेशिया इनविटेशनल एज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप 2023 में इस हफ्ते कुआला लुंपुर में आयोजित किया गया था। हम खुश हैं और प्रदीप सर के बहुत आभारी हैं।'

46
वेदांत की मां करती हैं सपोर्ट

इस फोटो में वेदांत के साथ उनकी मां और आर माधवन की पत्नी सरिता नजर आ रही हैं। बेटे को ओलिंपिक चैंपियन की ट्रेनिंग दिलवाने की वजह सरिता बेटे के साथ दुबई शिफ्ट हो गई हैं।

56
लोगों ने दी बधाई

अब माधवन के इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें बधाई दे रहे हैं। जहां लारा दत्ता ने कमेंट करते हुए लिखा, 'बहुत बढ़िया। आपको बधाई हो।' वहीं साउथ स्टार सूर्या ने लिखा, 'ये खूबसूरत है वेदांत, सरिता, आपको और टीम को हार्दिक बधाई।'

66
वेदांत कई मेडल्स कर चुके हैं अपने नाम

आपको बता दें वेदांत कई मेडल्स अपने नाम कर चुके हैं। कुछ महीने पहले उन्होंने 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023' में 7 मेडल्स जीते थे। वहीं पिछले साल नेशनल चैंपियनशिप में भी वेदांत ने 7 मेडल्स जीते थे।

और पढ़ें..

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में सना खान के साथ पति ने की ऐसी हरकत कि भड़क गए लोग, देखें VIRAL वीडियो

कितना खास है KKBKKJ में पूजा हेगड़े का रोल, सलमान खान की एक्ट्रेस ने किया भाईजान को लेकर बड़ा खुलासा

मुकेश छाबड़ा के बाद महिमा चौधरी पर टूटा दुखों का पहाड़, मां के जाने के गम में एक्ट्रेस का बुरा हाल

सलमान खान ने बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में दिखाया स्वैग, उर्मिता मातोंडकर, मधुर भंडारकर सहित ये सेलेब्रिटी भी हुए शामिल

Recommended Stories