इलियाना डिक्रूज ने शेयर कीं बेबीमून की तस्वीरें, समुद्र किनारे बिकिनी पहनकर बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आईं नजर

Published : Jun 06, 2023, 10:32 AM ISTUpdated : Jun 06, 2023, 10:59 AM IST
Ileana dcruz

सार

इलियाना डिक्रूज बिना शादी किए मां बनने वाली हैं। जब से यह खबर आई है लोग उनसे बच्चे के पिता का नाम पूछ रहे हैं। इस बीच इलियाना अपने बेबीमून पर निकल पड़ी हैं और लगातार वहां की झलक दिखा रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज अपनी प्रेग्नेंसी को जमकर एंजॉय कर रही हैं। वो अक्सर फैंस के साथ प्रेग्नेंसी जर्नी शेयर करती रहती हैं। अब मां बनने से पहले एक्ट्रेस बेबीमून पर निकल पड़ी हैं और वहां से जमकर फोटोज शेयर कर रही हैं। इन फोटोज में इलियाना बिकनी पहने हुए बीच में एंजॉय करती हुई दिखाई दे रही हैं।

बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं इलियाना डिक्रूज

इन फोटोज में इलियाना येलो कलर की बिकनी में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने सनग्लासेस को कैरी किया है। इस फोटो में उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। इस खूबसूरत फोटो को शेयर कर इलियाना ने लिखा, 'सूरज की किरणों का आनंद लिया।' इसके साथ ही उन्होंने लिखा, 'मुझे लग रहा है कि बेबी नगेट को भी यह बहुत अच्छा लगा होगा।'

इलियाना डिक्रूज ने दिखाई बेबीमून की झलक

इसके साथ ही इलियाना डिक्रूज ने अपने बेबीमून की कुछ और झलकियां दिखाईं। पहली तस्वीर में उन्होंने समुद्र की लहरों को दिखाया। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'साउंड ऑन'। वहीं दूसरी तस्वीर में उन्होंने अपने पैरों की फोटो शेयर की। इसके शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सैंडी टोज, हैप्पी हार्ट'।

इलियाना डिक्रूज ने शेयर की थी मिस्ट्री मैन के साथ फोटो

हालांकि इलियाना ने अब तक यह नहीं बताया है कि बेबीमून पर कहां गई हैं। लेकिन इन बीच की फोटोज के देख फैंस कयास लगा रहे हैं कि यह कोई इंटरनेशनल डेस्टिनेशन है। इलियाना ने इससे पहले मिस्ट्री मैन का चेहरा दिखाए बिना एक रोमांटिक फोटो शेयर की थी। इन फोटोज को देख लगा रहा था कि इलियाना बेबी मून पर होने वाले बच्चे के पिता के साथ ही गई हैं।

आपको बता दें इलियाना इन दिनों कैटरीना कैफ के भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल को डेट कर रही हैं। इसलिए लोग कयास लगा रहे हैं कि कैटरीना के भाई ही होने वाले बच्चे के पिता हैं। हालांकि इलियाना और सेबेस्टियन ने आज तक अपने रिश्ते को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।

PREV

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा की मूवी का वीकएंड पर हाल, दो दिन में कमाए इतने CR
बाहुबली के भल्लालदेव ने Akshay Kumar के साथ की 2 फिल्में, इन 7 हिंदी मूवी में आए नजर