दिशा पाटनी और उनकी बेस्ट फ्रेंड मौनी रॉय हाल ही में मुंबई में शुरू हुए एक रेस्टोरेंट की लॉन्चिंग में पहुंची थीं। इस मौके से उनका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मौनी दिशा के बालों से उनके क्लीवेज को ढकती दिखाई दे रही हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. दिशा पाटनी (Disha Patani) और मौनी रॉय (Mouni Roy) पिछले कुछ समय में बेस्ट फ्रेंड बन चुकी हैं। दोनों को अक्सर आउटिंग पर साथ देखा जाता है और वे क्वालिटी टाइम भी स्पेंड करती हैं। यहां तक कि जरूरत पड़ने पर वे एक-दूसरे के बचाव में भी नजर आती हैं। अब हालिया मामले को ही ले लीजिए। दोनों ही एक्ट्रेस हाल ही में मुंबई के एक रेस्टोरेंट के लॉन्च में पहुंची थीं। इस मौके से उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मौनी दिशा के क्लीवेज को उनके बालों से कवर करती नजर आ रही हैं।
भीड़ में बढ़ी दिशा पाटनी की मुसीबत
दरअसल, रेस्टोरेंट की लॉन्चिंग के बाद जब दोनों एक्ट्रेस वहां से निकल रही थीं, तब उन्हें वहां मौजूद पैपराजी और फैन्स ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान जहां मौनी रॉय ने ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई थी तो वहीं दिशा पाटनी ब्लू शॉर्ट ड्रेस में दिखाई दे रही थीं। दोनों ही एक्ट्रेस स्टनिंग लग रही थीं। दोनों ही एक्ट्रेस क्लीवेज फ्लॉन्ट कर रही थीं। हालांकि, जब मौनी ने गौर किया कि दिशा कि ड्रेस से उनकी स्किन ज्यादा शो हो रही है तो उन्होंने बिना देर किए उनके बालों से उसे कवर करने की कोशिश की। उनका यह जेस्चर देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
दिशा-मौनी के वीडियो पर आए ऐसे कमेंट
वायरल वीडियो देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "खुद ऐसे कपड़े पहनकर आएंगी और फिर बाल से छुपाएंगी। क्या आपने मौनी को नोटिस किया।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "दिशा और मौनी का रिश्ता वाकई दोस्ती से आगे का है।" एक यूजर ने लिखा है, "वे लेस्बियन गोल दे रही हैं।" एक यूजर का कमेंट है, "हाय! दिखाया भी नहीं जाता, छुपाया भी नहीं जाता। हाय! गर्मी।" एक यूजर ने लिखा है, "दिशा और मौनी के बीच इन दिनों कुछ तो पक रहा है।" एक यूजर का कमेंट है, "ऐसे कपड़े क्यों पहनते हो, जब आपको आक्वर्ड महसूस हो और मीडिया के सामने छुपाना पड़े।" एक यूजर ने लिखा है, "ऐसे कपड़े पहनना ही क्यों, जब बार-बार ढकना पड़े।"
पिछले महीने भी भीड़ में घिर गई थीं मौनी रॉय
पिछले महीने भी मौनी रॉय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें भीड़ ने उन्हें घेरा हुआ था और उन्हें बाहर निकालने के लिए पुलिस को आगे आना पड़ा था। उनका यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। दिशा और मौनी की दोस्ती इसी साल अप्रैल में तब हुई, जब वे अक्षय कुमार के साथ उनके द एंटरटेनमेंट टूर पर गई थीं।
और पढ़ें…
'शकुनी मामा' समेत महाभारत के 9 पॉपुलर एक्टर, जो अब इस दुनिया में नहीं
TV के 'शकुनी मामा' से असल में नफरत करने लगे थे लोग, गूफी पेंटल ने खुद किया था दिलचस्प खुलासा