Ileana D'Cruz बनेंगी दूसरी बार मां, Buddies के साथ फ्लान्ट किया बेबी बंप

Published : May 29, 2025, 08:16 PM ISTUpdated : May 29, 2025, 08:28 PM IST
ileana dcruz  pregnancy baby bump

सार

एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने अपने दूसरे बेबी बंप की झलक दिखाई! दोस्त के साथ फोटो शेयर कर 'बम्प बडीज़' लिखा। जनवरी में ही दूसरे बच्चे का इशारा दिया था।

Ileana Dcruz Pregnancy Baby Bump : एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ( Ileana D'Cruz ) अपने दूसरे बेबी की उम्मीद कर रही हैं। उन्होंने अपनाए बेबी बंप की एक झलक दिखाई है। वह अपने पति माइकल डोलन के साथ अपने दूसरे बच्चे का वेलकम करने के लिए पूरी बेहद एक्साइटेड दिख रही हैं।

इलियाना ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की बेबी बंप की तस्वीर

इलियाना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है जिसमें इलियाना और उनकी फ्रेंड एक-दूसरे के सामने खड़ी हैं और मुस्कुरा रही हैं। दोनों प्रेगनेंट हैं, उनके बेबी बंप साफ दिखाई दे रहे हैं और वे अपने हाथों को अपनी कमर पर रखकर पोज दे रही हैं। इस दौरान इलियाना ने ब्लैक आउटफिट पहना है, उनकी फ्रेंड ने लइट कलर की फिटेड ड्रेस पहनी हुई है।कैप्शन के लिए, इलियाना ने लिखा: "बम्प बडीज़।" 

इलियाना डिक्रूज ने फरवरी 2025 में कंफर्म की थी दूसरी प्रेगनेंसी 

इससे पहले जनवरी 2025 में इलियाना ने इशारा दिया था कि वह अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। उन्होंने अपने फैंस और फॉलोअर्स को नए वर्ष की शुभकामना देने के लिए एक वीडियो शेयर किया था। वहीं फरवरी में उन्होंने अपनी दूसरी प्रेगनेंसी को कंफर्म किया था ।

इलियाना डिक्रूज ने शादी के कुछ टाइम बाद ऐलान की थी अपनी पहली प्रेगनेंसी   

इलियाना डिक्रूज ने साल 2023 में एक निजी समारोह में डोलन से शादी की थी। इसी साल अप्रैल में इंस्टाग्राम पर अपनी पहली प्रेगनेंसका ऐलान किया था। तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, "जल्द आ रहा है। तुमसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकती, मेरे नन्हे लाडले।" अगस्त में, उन्होंने अपने बेटे के जन्म का ऐलान करते हुए लिखा, "कोई शब्द नहीं बता सकता कि हम अपने प्यारे बच्चे का दुनिया में वेलकम करते हुए कितने खुश हैं। दिल भर आया है।" अब दूसरी बार गर्भवती होने पर उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी Dharmendra की पहली महबूबा? अनिल शर्मा ने अब खोला राज
रणवीर सिंह ने ठुकराईं 6 धांसू मूवी, कोई रणबीर कपूर, कोई विक्की ने की