IMDb ने बताई 'पठान' की हकीकत, 250 करोड़ में बनी शाहरुख की फिल्म ने दुनियाभर में कमाए सिर्फ इतने करोड़
शाहरुख खान की फिल्म पठान जबसे रिलीज हुई है, हर तरफ बस इसी के चर्चे हैं। क्रिटिक्स के मुताबिक, पठान दुनियाभर में 700 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है। हालांकि, फिल्म की कमाई को लेकर IMDB अलग ही आंकड़े बता रहा है।
Ganesh Mishra | Published : Feb 5, 2023 9:33 AM IST / Updated: Feb 05 2023, 03:05 PM IST
IMDb (इंटरनेट मूवी डेटाबेस) पर पठान फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 21,902,358 डॉलर (करीब 180 करोड़ रुपए) बताया जा रहा है। ये पठान की दुनियाभर की कमाई है। मतलब भारत में इसका कलेक्शन इससे काफी कम होगा।
IMDb के मुताबिक, इसमें से आधी कमाई तो अमेरिका और कनाडा में हुई है। IMDb के आंकड़े सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि यही पठान की हकीकत है। मतलब यही उसकी रियल कमाई है।
ट्विटर पर #Ask SRK सेशल के दौरान जब एक फैन ने शाहरुख खान से फिल्म 'पठान' के कलेक्शन को लेकर सवाल किया, तो शाहरुख ने बात को घुमाते हुए कहा कि पठान को करोड़ो लोगों का प्यार मिला। उन्होंने करोड़ों मुस्कुराहटें कमाई हैं।
वहीं, सोशल मीडिया पर अब कुछ लोग शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के iMDB के स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं, जिसमें इसकी वर्ल्डवाइड कमाई 22 मिलियन डॉलर (180 करोड़ रुपए) के आसपास है।
बता दें कि भारत में घरेलू बॉक्सऑफिस पर फिल्म पठान की कमाई 378 करोड़ रुपए के आसपास बताई जा रही है। वहीं, iMDB इस फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई महज 180 करोड़ रुपए बता रहा है। पठान से आगे अब सिर्फ 'बाहुबली 2' और 'केजीएफ 2' जैसी फिल्में ही हैं।
बता दें कि भारत में घरेलू बॉक्सऑफिस पर फिल्म पठान की कमाई 378 करोड़ रुपए के आसपास बताई जा रही है। वहीं, iMDB इस फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई महज 180 करोड़ रुपए बता रहा है। पठान से आगे अब सिर्फ 'बाहुबली 2' और 'केजीएफ 2' जैसी फिल्में ही हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख की फिल्म 'पठान' ने आमिर खान की दंगल को भी पीछे छोड़ दिया है। दंगल का घरेलू बॉक्सऑफिस कलेक्शन 374 करोड़ रुपए है, जिसे पठान ने सिर्फ 11 दिन में ही पार कर लिया।