आलिया से कैसे कियारा बनी सिद्धार्थ मल्होत्रा की दुल्हनिया, सलमान खान ही नहीं जूही चावला से भी है खास कनेक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड की सबसे फेवरेट कपल कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की शहनाइयां बजने लगी हैं । दूल्हा- दुल्हन समेत दोनों फैमिली जैसलमेर पहुंच गए हैं। कियारा के करियर, उनसे जुड़ी हर छोटी बातें को जानने के लिए फैंसु उत्सुक हैं।
आलिया से कियारा बन गईं सिद्धार्थ मल्होत्रा की दुल्हनिया
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा काफी लंबे वक्त से रिलेशनशिप में हैं। वहीं अब दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, इस मौके पर हम आपको बता रहे हैं, आखिर कैसे आलिया से कियारा बन गईं सिद्धार्थ मल्होत्रा की दुल्हनिया...
28
फगली फिल्म से किया डेब्यू
कियारा आडवाणी को बॉलीवुड इंडस्ट्री में तकरीबन 9 साल हो रहे हैं। उन्होंने साल 2014 में फगली फिल्म से डेब्यू इंडस्ट्री में किया था। एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी से उन्हें पहचान मिली थी।
38
सिंधी पिता ब्रिटिश मुस्लिम मां की बेटी हैं कियारा
कियारा के सिंधी पिता ब्रिटिश मुस्लिम मां की बेटी हैं। उनके पिता का नाम जगदीप आडवाणी और मां का नाम जेनेवीव जाफरी है। उनके पिता जगदीप एक बिजनेसमैन हैं ।
Related Articles
48
बचपन का नाम आलिया आडवाणी
कियारा आडवाणी का बचपन और स्कूल का नाम आलिया आडवाणी है। फिल्मों में आने के लिए उन्होंने अपना नाम कियारा कर लिया था। दरअसल अंजाना- अंजानी फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के कैरेक्टर का नाम उन्हें बहुत पसंद आया था।
58
सलमान खान ने दी थी नाम बदलने की सलाह
मीडिया के हवाले से ये कहा जाता है कि कियारा को नाम बदलने की सलाह सलमान खान ने दी थी, उन्होंने कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री में पहले से एक आलिया भट्ट है, ऐसे में उन्हें कोई नया नाम रखना चाहिए।
68
कियारा की मौसी, सलमान की गर्लफ्रेंड
कियारा की मां जेनेवीव जाफरी की बहन शाहीन जाफरी सलमान खान की रुमर गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं। वहीं आडवाणी फैमिली की दोस्ती खान फैमिली से है। कियारा भी अपने करियर के लिए सलमान खान से टिप्स लिया करती थी।
78
पापा की दोस्त है जूही चावला
कियारा आडवाणी ने एक बार आशीष चंचलानी के चैट शो में ये जानकारी दी थी कि बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला उनके पापा जगदीप आडवाणी की अच्छी फ्रेंड हैं।
88
जूही चावला को बचपन से कहती हैं आंटी
कियारा अपने चाइल्ड हुड से ही जूही चावला को जानती हैं, उन्हें आंटी कहती हैं। कियारा अपने बचपन में नहीं जानती थी कि जूही चावला रियल में इतनी बड़ी एक्ट्रेस हैं, वह तो उनहें 'जूही आंटी' कहती हैं ।