एंटरटेनमेंट डेस्क. सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी शादी की चर्चा जोरों पर है। लंबे समय से कहा जा रहा है कि यह हाई प्रोफाइल शादी 6 फ़रवरी को होगी। लेकिन एक ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह शादी 6 फ़रवरी को नहीं, बल्कि किसी और तारीख को होगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, यह सच है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के लिए राजस्थान के जैसलमेर पहुंच चुके हैं और उनकी शादी के फंक्शन 5 फ़रवरी से शुरू हो जाएंगे। लेकिन मुख्य समारोह 6 फ़रवरी को नहीं होगा।
29
बताया जा रहा है कि कपल के शादी के फंक्शन 3 दिन तक चलेंगे। 5 फ़रवरी यानी आज यानी रविवार को कियारा को मेहंदी लगाई जाएगी।
39
6 फ़रवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल के लॉन में शादी के शामिल होने पहुंचे मेहमानों के लिए वेलकम लंच दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि 6 फ़रवरी को यह कार्यक्रम दोपहर 1 बजे शुरू हो जाएगा।
49
6 फ़रवरी को ही सूर्यगढ़ होटल के सनसेट पॉइंट या सनसेट पैटियो में संगीत सेरेमनी रखी गई है। बताया जा रहा है कि इस फंक्शन में ना केवल सिद्धार्थ, कियारा और उनके दोस्त ठुमके लगाएंगे, बल्कि कपल के पैरेंट्स भी डांस परफॉर्म करते नजर आएंगे।
59
7 फ़रवरी को सुबह 10 बजे सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की हल्दी सेरेमनी होगी, जो कि होटल में बनी जैसलमेर हवेली और थार हवेली के बीच मौजूद ख़ास जगह पर होगी।
69
सूर्यगढ़ होटल के बीचोंबीच एक बावड़ी है। बताया जा रहा है कि यहीं पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी का मुख्य फंक्शन होगा। बताया जा रहा है कि 7 फ़रवरी को दोपहर लगभग 3 बजे कपल यहां पर सात फेरे लेगा।
79
शादी होने के बाद सिद्धार्थ और कियारा ने होटल में एक छोटा सा रिसेप्शन भी रखा है, जिसमें वे अपने फैमिली मेंबर्स, रिश्तेदारों और चुनिंदा दोस्तों के साथ इस ख़ास मौके को सेलिब्रेट करते नजर आएंगे।
89
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी में मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। राजस्थान के पारंपरिक तरीके से यहां उनका स्वागत किया गया। शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, शबीना खान और आरती शेट्टी समेत कई मेहमान शादी में शरीक होने पहुंच चुके हैं।
99
कियारा आडवाणी की बचपन की दोस्त ईशा अंबानी भी इस शादी में शामिल होने रविवार को जैसलमेर पहुंच जाएंगी। बताया जा रहा है कि वे प्राइवेट जेट से वहां पहुंचेंगी।