2013 में संजय दत्त ने जिला गाजियाबाद, हम हैं राही कार के, पुलिसगिरी, जंजीर जैसी फिल्मों में काम किया। ये तीनों ही फिल्मों बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। जिला गाजियाबाद ने 16 करोड़, हम हैं राही कार 72 लाख, पुलिसगिरी ने 17 करोड़ और जंजीर ने 15 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।