BOX OFFICE पर संजय दत्त का खस्ता हाल, 10 साल में दी सिर्फ 2 HIT, इन फिल्मों के कारण करोड़ों पानी में

एंटरटेनमेंट डेस्क. संजय दत्त को बैक टू बैक फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं। बॉलीवुड के साथ उन्होंने साउथ की फिल्में भी साइन की है। वैसे, उनके बीते 10 साल के करियर की बात करें तो उन्होंने सिर्फ 2 हिट दी बाकी 15 फिल्में सुपरफ्लॉप साबित हुई। पढ़ें नीचे...

Rakhee Jhawar | Published : Feb 27, 2023 2:35 PM IST
17

संजय दत्त ने हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म हेरा फेरी 4 और वेलकम 3 साइन की है। वहीं, साउथ स्टार थलापति विजय की फिल्म लियो भी उन्हें ऑफर हुई है। इसके अलावा हाल ही में उन्होंने प्रभास की एक अनटाइटल फिल्म भी साइन की है।

27

वहीं, बात संजय दत्त की बीते 10 साल के करियर की करें तो उन्होंने करीब 17 फिल्मों में काम किया, इसमें से सिर्फ 2 यानी पीके और केजीएफ 2 ही हिट रही। पीके ने जहां बॉक्स ऑफिस पर 769.89 करोड़ रुपए की कमाई की वहीं, केजीएफ 2 ने 1200 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। 

37

2013 में संजय दत्त ने जिला गाजियाबाद, हम हैं राही कार के,  पुलिसगिरी, जंजीर जैसी फिल्मों में काम किया। ये तीनों ही फिल्मों बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। जिला गाजियाबाद ने 16 करोड़, हम हैं राही कार 72 लाख, पुलिसगिरी ने 17 करोड़ और जंजीर ने 15 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।

47

2014-17 के बीच संजय दत्त ने उंगली और भूमि जैसी फिल्मों में काम किया। ये दोनों फिल्में डिजास्टर साबित हुई। उंगली ने जहां 19,47 करोड़ रुपए की कमाई की वहीं, भूमि ने 10.63 करोड़ रुपए का कारोबार किया। 

57

2018-19 में संजय दत्त साहेब बीवी और गैंगस्टर 3, कलंक, प्रस्थानम और पानीपत जैसी फिल्मों में नजर आए। इन तीनों ही फिल्मों को दर्शक तक नसीब नहीं हुए। साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 ने बॉक्स ऑफिस 6.68 करोड़ कमाए तो कलंक ने 9.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। वहीं, प्रस्थानम ने 4.75 करोड़ और पानीपत ने 34.28 करोड़ रुपए की कमाई की।
 

67

2020-21 में संजय दत्त सड़क 2, तोरबाज और भुज द प्राइड ऑफ इंडिया में नजर आए। ये तीनों ही फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई और तीनों ही सुपरफ्लॉप साबित हुई।

77

संजय दत्त की 2022 में टुलसीदास जूनियर, सम्राट पृथ्वीराज और शमशेरा जैसी फिल्मों रिलीज हुई और ये सभी बी फ्लॉप कही। टुलसीदास ने बॉक्स ऑफिस पर 1 लाख रुपए का कलेक्शन किया। वहीं, शमशेरा ने 42.48 करोड़ और सम्राट पृथ्वीराज ने 55 करोड़ रुपए का कारोबार किया। 

ये भी पढ़ें..
अगर मैंने Baazigar की होती तो आज बैंडस्टैंड पर मन्नत खड़ा नहीं होता, सलमान खान का SRK पर तंज

तो इसलिए सलमान खान के भाई ने विलेन बन किया फिल्मों में डेब्यू, सालों बाद अरबाज ने खोला राज

Zee Cine Awards: लाल लैगकट गाउन में कियारा-आलिया ने गिराई बिजली तो रश्मिका मंदाना ने लूटी महफिल
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos