
Indian Idol Season 16: सोनी एंटरटेनमेंट ( Sony Entertainment ) टेलीविजन पर 18 अक्टूबर को इंडियन आइडल का नया सीज़न आ रहा है। इस बार कुछ अलग किए जाने का दावा किया जा रहा है। दरअसल इस बार का थीम है: यादों की प्लेलिस्ट: जहां आवाज़ें आज वाली और गाने आप ( पुराने, ओल्ड सॉन्ग) वाले होंगे। नई आवाजों को पुराने सुपरहिट गानों के साथ जोड़ा जाएगा। सोनी की तरफ से ये दावा किया जा रहा है कि ये सीज़न इमोशन, यादों और कमाल के टैलेंट्स की जर्नी होगी।
इंडियन आइडल के नए सीजन शुरु होने से पहले, विशाल ददलानी ने अपने म्यूजिक करियर पर बात की है। उन्होंने बताया है कि संगीत की प्रेरणा उन्हें कहां से मिली। इस बारे में एक इमोशनल कर देने वाली कहानी शेयर की है, ये उनके बचपन की यादों से अटैच्ड है, उनकी मां आज भी उनके प्राणों में बसती हैं, उनकी आवाज़ हमेशा संगीतकार के ज़ेहन में घूमती रहती है।
ये भी पढ़ें-
बॉबी देओल के बेटे ने क्यों छोड़ दी 12वीं के बाद पढ़ाई? बॉलीवुड डेब्यू पर कही यह बात
विशाल ददलानी ने बताया, “मेरी पूरी लाइफ में सबसे अहम म्यूजिक ही है। इसके आसपास की कई मेमोरी उनसे जुड़ी हुई हैं। विशाल ने अपनी बेहद पुरानी याद ताजा करते हुए बताया, मुझे जो पहला गाना याद है, वह मेरी मां मेरे लिए अक्सर गाया करती थीं, वो खूबसूरत गाना है. ‘फूलों का तारों का, सबका कहना है’ जिसमें वो ‘बहना’ की जगह मेरा नाम विशाल लगाकर गाती थीं। मेरे लिए वो आवाज़ हमेशा ही सुनाई देती है। मेरे पेरेंटस ( माता-पिता) ने हमेशा म्यूजिक के लिए एनकरेज किया, मुझे इंस्पायर किया है और इसने मुझे धीरे-धीरे मुझे म्यूजिक की तरफ खींचा।”
ये भी पढ़ें-
सारा खान ने की गुपचुप शादी, Ramayan के लक्ष्मण के घर की बनी बहू, देखें PHOTOS
विशान ने ये भी जानकारी शेयर है कि इंडियन आइडल का ब्रांड न्यू सीजन, 18 अक्टूबर 2025 से हर शनिवार और रविवार रात 8:00 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी LIV पर रिले होगा।