बॉबी देओल ने अपने बेटों के करियर पर बात की। उनके बड़े बेटे आर्यमन एक्टिंग डेब्यू की तैयारी कर रहे हैं और उन्हें कई ऑफर मिल रहे हैं। बॉबी उन्हें पूरी तरह तैयार होने पर ही लॉन्च करेंगे।
बॉबी देओल इस समय आर्यन खान की 'द बर्ड्स ऑफ बॉलीवुड' की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं। इस बीच एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने बेटों आर्यमन और धरम देओल के बारे में खुलकर बात की है। साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे पढ़ाई और करियर में कैसे उनके दोनों बेटों ने जीवन में बिल्कुल अलग रास्ते चुने हैं।
बॉबी देओल के बेटे कब करेंगे डेब्यू
बॉबी देओल ने कहा, 'मैं चाहता था कि मेरे बेटे पढ़ाई करें। मेरे छोटे बेटे ने 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी। उसे एक्टिंग में अपना करियर बनाना है, लेकिन मेरे बड़े बेटे का उन सभी कॉलेज में एडमिशन हो गया जहां उसने अप्लाई किया था। उसे NYU स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस में एडमिशन मिल गया। मुझे उस कॉलेज के बारे में पता नहीं था, लेकिन जब मैं लोगों को बताता था कि मेरा बेटा उस कॉलेज में पढ़ता है, तो लोग मुझसे कहते थे, 'वाह, यह बहुत अच्छा कॉलेज है।' मुझे लगता था कि ठीक है। मुझे यह नहीं पता था। मेरे बड़े बेटे आर्यमन अभी काम कर रहे हैं, ट्रेनिंग ले रहे हैं। उन्हें ढेरों ऑफर आ रहे हैं, लेकिन मैं उन्हें तैरना सीखे बिना बीच समंदर में नहीं फेंकना चाहता। मैं चाहता हूं कि वो पहले इस आर्ट को समझें और फिर अपना पहला कदम उठाएं। इसलिए, वो खुद पर काम कर रहे हैं।'
ये भी पढ़ें ..
They Call Him OG की घटी कमाई, 13 दिन में पवन कल्याण की मूवी ने इतना किया कलेक्शन
OTT पर कब और कहां देखें 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स', जानिए कहानी से लेकर कलेक्शन सहित सब कुछ
बॉबी देओल का वर्कफ्रंट
बॉबी देओल को आखिरी बार आर्यन खान की वेब सीरीज 'द बर्ड्स ऑफ बॉलीवुड' में देखा गया था। 'एनिमल' के बाद से बॉबी देओल के करियर ने जबरदस्त गति पकड़ ली है। वो अगली बार अनुराग कश्यप की फिल्म 'बंदर', आलिया भट्ट की 'अल्फा' में दिखाई देंगे। इस थ्रिलर फिल्म में शरवरी भी लीड रोल में नजर आएंगी। यह 2025 में क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा, बॉबी के पास राजनीतिक एक्शन थ्रिलर तमिल फिल्म 'जन नायकगन' है, जिसमें विजय और पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं।
