
एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के फैन्स के लिए खबर अच्छी नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता के हाथ से उनकी एक पॉपुलर फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म निकल गई है। हम बात कर रहे हैं फिल्म 'राउडी राठौर' (Rowdy Rathore) की। चर्चा है कि 2012 में रिलीज हुई इस सुपरहिट फिल्म का दूसरा पार्ट बनने जा रहा है और इस बार इस फिल्म के अक्षय कुमार नहीं, बल्कि उनकी जगह सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) लीड रोल निभाएंगे।
प्रोड्यूसर्स ने सिद्धार्थ को किया अप्रोच
रिपोर्ट्स की मानें तो 'राउडी राठौर' की प्रोड्यूसर शबीना खान ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को फिल्म के सीक्वल के लिए अप्रोच किया है। उन्हें फिल्म में पुलिस ऑफिसर की भूमिका ऑफर की गई है। हालांकि, अभी तक फिल्म में अक्षय कुमार के रोल को लेकर कोई क्लियरिटी नहीं है। बताया जा रहा है कि मेकर्स फिल्म को आने वाले महीनों में फ्लोर पर लाने की प्लानिंग कर रहे हैं और वे सिद्धार्थ मल्होत्रा की हरी झंडी का इंतजार कर रहे हैं।
संजय लीला भंसाली होंगे प्रोड्यूसर
कहा जा रहा है कि शबीना खान सीक्वल के लिए फिल्म के ओरिजिनल प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली के साथ टीमअप कर रही हैं। 'राउडी राठौर' 2012 में रिलीज हुई थी, जिसे संजय लीला भंसाली ने प्रोड्यूस किया था, जबकि इसे डायरेक्ट प्रभु देवा ने किया था। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा सोनाक्षी सिन्हा और नसर की भी अहम भूमिका थी।
अक्षय की पिछली 10 में से 8 फ़िल्में फ्लॉप
सिद्धार्थ मल्होत्रा फिलहाल रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वे एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। दूसरी ओर अक्षय कुमार लगातार फ्लॉप फिल्मों का सामना कर रहे हैं। उनकी पिछली 10 में से सिर्फ 2 फ़िल्में (सूर्यवंशी और कठपुतली) ही सफल रही हैं, बाक़ी 8 फ़िल्में धराशायी हुईं। इनमें से 5 फ़िल्में बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षा बंधन, राम सेतु और सेल्फी बॉक्स ऑफिस पर बैक टू बैक फ्लॉप रहीं।
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों में 'OMG 2', 'सूरारई पोत्तरू' की हिंदी रीमेक, 'वेडात मराठे वीर दौडले सात', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'कैप्सूल गिल' और 'फिर हेरा फेरी' की सीक्वल शामिल हैं।
और पढ़ें…
फेमस होने के चक्कर में हद से ज्यादा गिर गईं उर्फी जावेद, ऐसी ड्रेस पहनकर सड़क पर निकलीं कि भड़क गए लोग'
बालिका वधू' प्रत्युषा बनर्जी ने नहीं की थी ख़ुदकुशी! मौत के 7 साल बाद हुआ चौंकाने वाला खुलासा
सुशांत सिंह राजपूत की Ex-गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को किसने कहा वेश्या
RRR सुपरस्टार राम चरण की बहन का तलाक पक्का! साउथ एक्ट्रेस ने लगाई मुहर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।