मां बनने वाली हैं 40 साल की कैटरीना कैफ? वायरल वीडियो को देख लोगों ने पूछा सवाल

2021 में विक्की कौशल से शादी कर चुकी कैटरीना कैफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि 40 की एक्ट्रेस प्रेग्नेंट है और अपना बेबी बंप छुपाने की कोशिश कर रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड में जल्दी ही एक और गुड न्यूज आने वाली है। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि सोशल मीडिया पर इसकी जोरों से चर्चा हो रही है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif Is Pregnant) मां बनने वाली हैं और यह सब कैटरीना के उस वीडियो के कारण हुआ है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो तब का है, जब हाल ही में कैटरीना कैफ पटना में एक ज्वैलरी ब्रांड के प्रमोशन के लिए गई थीं। एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से इसे शेयर किया गया है, जिसके बाद कैटरीना की प्रेग्नेंसी के कयास लग रहे हैं।

कैटरीना कैफ के वायरल वीडियो में क्या है?

Latest Videos

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैटरीना कैफ ने लाल रंग का खूबसूरत सूट पहना हुआ था और वे इसमें काफी सुंदर लग रही थीं। हालांकि, इस दौरान उन्हें अपने पेट के ऊपर दुपट्टा फिक्स करते देखा गया, जिसके बाद लोग अनुमान लगा रहे हैं कि वे अपना बेबी बंप छुपा रही थीं। एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद इसके कमेंट बॉक्स में लिखा है, "ओह गॉड! क्या वह वाकई (प्रेग्नेंट हैं), तो मैं बहुत ही रोमांचित हूं। हाहा।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "टॉपिक पोस्ट किए एक घंटा हो गया है, लेकिन उन्हें दुपट्टे से पेट कवर करते देख किसी ने नहीं कहा कि वे प्रेग्नेंट हैं।" वायरल वीडियो और कयासों को लेकर फिलहाल कैटरीना या उनकी टीम की ओर से कोई भी रिएक्शन नहीं आया है।

 

 

कैटरीना कैफ ने 2021 विक्की कौशल से शादी

कैटरीना कैफ ने 2021 में विक्की कौशल से शादी की। उनकी शादी की रस्में राजस्थान के सिक्स सेन्स फोर्ट, बारबरा में हुई थीं। इसके बाद से कई बार कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की ख़बरें मीडिया में आ चुकी हैं, जिनका खंडन भी 'टाइगर 3' की एक्ट्रेस द्वारा किया जा चुका है।

कैटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’

वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जिसमें सलमान खान मुख्य भूमिका में हैं। मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 'टाइगर' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है, जिसका निर्माण यशराज फिल्म्स ने अपने स्पाय यूनिवर्स के तहत किया है। फिल्म इसी साल 12 नवम्बर को दिवाली के मौके पर रिलीज होगी, जिसका ट्रेलर हाल ही जारी किया गया। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला है और उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई का इतिहास रचेगी।

और पढ़ें…

सनी देओल की 89 में से 70 फ़िल्में 10 CR के नीचें सिमटीं, बस 14 रहीं HIT

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts