Hindi

सनी देओल की 89 में से 70 फ़िल्में 10 CR के नीचें सिमटीं, बस 14 रहीं HIT

Hindi

सनी देओल का 66वां बर्थडे

सनी देओल का जन्म 19 अक्टूबर 1957 को पंजाब के सहनेवाल में हीमैन धर्मेन्द्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के यहां हुआ था।

Image credits: Facebook
Hindi

सनी देओल का बॉलीवुड डेब्यू

सनी देओल ने 1983 में रिलीज हुई फिल्म 'बेताब' से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जो सुपरहिट रही थी। इस फिल्म के डायरेक्टर राहुल रवैल थे और अमृता सिंह सनी देओल की हीरोइन थीं।

Image credits: Facebook
Hindi

सनी देओल की अब तक की कुल फ़िल्में

सनी देओल की कुल फिल्मों (कैमियो छोड़कर) की बात करें तो इनकी संख्या 89 है। उनकी पिछली फिल्म इसी साल रिलीज हुई 'ग़दर 2' है, जो ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

Image credits: Facebook
Hindi

सनी देओल की हिट फ़िल्में

सनी देओल की 14 हिट फ़िल्में बेताब, पाप की दुनिया, त्रिदेव, घायल, दामिनी, डर, जीत, घातक, जिद्दी, बॉर्डर, ग़दर : एक प्रेम कथा, इंडियन, यमला पगला दीवाना और ग़दर 2 : द कथा कंटीन्यू हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

सनी देओल ब्लॉकबस्टर फ़िल्में

सनी देओल की सिर्फ 4 फ़िल्में ब्लॉकबस्टर रही हैं। ये फ़िल्में डर, बॉर्डर, ग़दर : एक प्रेम कथा और ग़दर 2 : द कथा कंटीन्यू। 

Image credits: Facebook
Hindi

सनी देओल की 100 करोड़ी फ़िल्में

100, 200, 300, 400 और 500 करोड़ क्लब में सनी देओल की सिर्फ एक फिल्म 'ग़दर 2' है। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 525.45 करोड़ रुपए की कमाई की।

Image credits: Facebook
Hindi

सनी देओल का फ्लॉप का रिकॉर्ड

सनी देओल की 89 में से 75 फ़िल्में फ्लॉप रहीं। खास बात यह है कि इनमें से भी 70 ऐसी हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ रुपए के आंकड़े को भी नहीं छू पाई हैं।

Image Credits: Facebook