Hindi

कौन है वो एक्टर जिसे डिंपल कपाड़िया की बेटियां कहने लगी थी छोटे पापा

Hindi

66वां जन्मदिन मनाएंगे सनी देओल

सनी देओल 66 साल के होने वाले है। उनका जन्म 1957 में साहनेवाल में हुआ था। सनी ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।

Image credits: instagram
Hindi

सनी देओल के अफेयर्स

सनी देओल के अफेयर्स की किस्से कम नहीं रहे। उन्होंने फिल्म बेताब से अमृता सिंह के साथ डेब्यू किया था। फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों काफी करीब आ गए थे, जबकि सनी शादीशुदा थे।

Image credits: instagram
Hindi

डिंपल कपाड़िया से रहा अफेयर

सनी देओल और डिंपल कपाड़िया ने कुछ फिल्मों में साथ किया। साथ काम करते-करते दोनों करीब आ गए। दोनों के अफेयर्स के किस्से आज भी चर्चा में रहते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

छोटे पापा कहती थी सनी देओल को

आपको बता दें कि पति राजेश खन्ना से अलग होने के बाद डिंपल कपाड़िया की नजदीकियां सनी देओल से बढ़ी। इस दौरान डिंपल की दोनों बेटियां सनी को छोटे पापा कहकर बुलाने लगी थी।

Image credits: instagram
Hindi

डेब्यू से पहले ही हो गई थी सनी देओल की शादी

आपको बता दें कि फिल्म बेताब से डेब्यू करने से पहले ही सनी देओल की शादी हो गई थी, लेकिन फिल्म रिलीज तक इस बात को छुपाकर रखा था।

Image credits: instagram
Hindi

80-90 के दशक में की सनी देओल ने ढेरों फिल्में

बेताब के हिट होने के बाद सनी देओल ने 80-90क के दशक में कई फिल्मों में काम किया। इनमें से कुछ हिट रही तो कुछ सुपरफ्लॉप।

Image credits: instagram
Hindi

घायल-दामिनी के लिए सनी देओल को नेशनल अवॉर्ड

सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म घायल और दामिनी के लिए उन्हें अलग-अलग कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड भी मिला।

Image credits: instagram
Hindi

दिल्लगी से बतौर डायरेक्टर किया सनी देओल ने डेब्यू

1999 में आई फिल्म दिल्लगी से सनी देओल ने बतौर डायरेक्टर और को-प्रोड्यूसर डेब्यू किया। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस डिजास्टर साबित हुई।

Image credits: instagram
Hindi

सनी देओल की गदर 2 ने मचाया गदर

इस साल आई सनी देओल की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर खूब हंगामा किया और जमकर कमाई की। उनकी अपकमिंग फिल्म बाप, लाहौर 1947 और सूर्या हैं।

Image credits: instagram

National Film Awards के लिए इन एक्टर को फेवर किए जाने का लगा था आरोप

नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स: जानिए किस कैटेगरी में मिलती है कितनी प्राइज मनी?

इमोशनल हुईं वहीदा रहमान,आलिया भट्ट को मां से मिला स्पेशल मैसेज

69th National Award: 16 स्लाइड्स में देखिए किसे क्या मिला?