कौन है अमिताभ बच्चन का ये दामाद, जो 19 साल में नहीं दे पाया 1 भी HIT
Hindi

कौन है अमिताभ बच्चन का ये दामाद, जो 19 साल में नहीं दे पाया 1 भी HIT

46 साल के हुए कुणाल कपूर
Hindi

46 साल के हुए कुणाल कपूर

बच्चन परिवार के दामाद कुणाल कपूर 46 साल के हो गए हैं। कुणाल का जन्म 1977 में मुंबई में हुआ था। कुणाल अमिताभ बच्चन के छोटे भाई अजिताभ के दामाद हैं।

Image credits: instagram
थिएटर से की कुणाल कपूर ने शुरुआत
Hindi

थिएटर से की कुणाल कपूर ने शुरुआत

कुणाल कपूर ने बैरी जॉन से एक्टिंग स्किल्स सीखी और फिर नसीरुद्दीन शाह के थिएटर ग्रुप मोटली का हिस्सा बने।

Image credits: instagram
असिस्टेंट डायरेक्टर बने कुणाल कपूर
Hindi

असिस्टेंट डायरेक्टर बने कुणाल कपूर

कुणाल कपूर ने अपने करियर की शुरुआत मनोज वायपेजी और अमिताभ बच्चन की फिल्म अक्स से असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी।

Image credits: instagram
Hindi

2004 में कुणाल कपूर को मिला लीड रोल

कुणाल कपूर को 2004 में आई फिल्म मिनाक्सी:ए टेल ऑफ थ्री सिटीज में लीड रोल करने का मौका मिला। इस फिल्म उनके साथ तब्बू थी। फिल्म को एमएफ हुसैन ने डायरेक्ट किया था।

Image credits: instagram
Hindi

कुणाल कपूर की रंग दे बसंती रही हिट

कुणाल कपूर की 2006 में आई फिल्म रंग दे बसंती हिट रही। हालांकि, आमिर खान वाली इस फिल्म में कुणाल साइड एक्टर थे।

Image credits: instagram
Hindi

एकसाथ साइन की यशराज फिल्म्स की 3 मूवी

कुणाल कपूर डेब्यू के बाद एक साथ यशराज फिल्म्स की लागा चुनरी में दाग, आजा नचले और बचना ए हसीनो साइन की। तीनों फिल्में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।

Image credits: instagram
Hindi

ज्यादातर फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में कुणाल कपूर

कुणाल कपूर को ज्यादातर फिल्मों में सपोर्टिंग रोल ही मिले। उन्होंने करीब 21 फिल्में और वेब सीरीज में काम किया है।

Image credits: instagram
Hindi

नहीं दी कुणाल कपूर ने 1 HIT

कुणाल कपूर ने अपने 19 साल के करियर में एक भी हिट फिल्म नहीं दी। उनके सपोर्टिंग रोल वाली कुछ फिल्में हिट रही, लेकिन इनका क्रेडिट लीड हीरो को मिला।

Image credits: instagram
Hindi

कुणाल कपूर की पत्नी नैना बच्चन

कुणाल कपूर ने अमिताभ बच्चन के छोटे भाई अजिताभ की बेटी नैना बच्चन से 2015 में शादी की थी। कपल का एक बेटा भी है।

Image credits: instagram

कौन है वो एक्टर जिसे डिंपल कपाड़िया की बेटियां कहने लगी थी छोटे पापा

National Film Awards के लिए इन एक्टर को फेवर किए जाने का लगा था आरोप

नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स: जानिए किस कैटेगरी में मिलती है कितनी प्राइज मनी?

इमोशनल हुईं वहीदा रहमान,आलिया भट्ट को मां से मिला स्पेशल मैसेज