बच्चन परिवार के दामाद कुणाल कपूर 46 साल के हो गए हैं। कुणाल का जन्म 1977 में मुंबई में हुआ था। कुणाल अमिताभ बच्चन के छोटे भाई अजिताभ के दामाद हैं।
कुणाल कपूर ने बैरी जॉन से एक्टिंग स्किल्स सीखी और फिर नसीरुद्दीन शाह के थिएटर ग्रुप मोटली का हिस्सा बने।
कुणाल कपूर ने अपने करियर की शुरुआत मनोज वायपेजी और अमिताभ बच्चन की फिल्म अक्स से असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी।
कुणाल कपूर को 2004 में आई फिल्म मिनाक्सी:ए टेल ऑफ थ्री सिटीज में लीड रोल करने का मौका मिला। इस फिल्म उनके साथ तब्बू थी। फिल्म को एमएफ हुसैन ने डायरेक्ट किया था।
कुणाल कपूर की 2006 में आई फिल्म रंग दे बसंती हिट रही। हालांकि, आमिर खान वाली इस फिल्म में कुणाल साइड एक्टर थे।
कुणाल कपूर डेब्यू के बाद एक साथ यशराज फिल्म्स की लागा चुनरी में दाग, आजा नचले और बचना ए हसीनो साइन की। तीनों फिल्में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।
कुणाल कपूर को ज्यादातर फिल्मों में सपोर्टिंग रोल ही मिले। उन्होंने करीब 21 फिल्में और वेब सीरीज में काम किया है।
कुणाल कपूर ने अपने 19 साल के करियर में एक भी हिट फिल्म नहीं दी। उनके सपोर्टिंग रोल वाली कुछ फिल्में हिट रही, लेकिन इनका क्रेडिट लीड हीरो को मिला।
कुणाल कपूर ने अमिताभ बच्चन के छोटे भाई अजिताभ की बेटी नैना बच्चन से 2015 में शादी की थी। कपल का एक बेटा भी है।