क्या इस बॉलीवुड एक्टर को डेट कर रही हैं कोंकणा सेन शर्मा? एक्स हस्बैंड रणवीर शौरी ने किया खुलासा

Published : Apr 25, 2024, 11:27 AM IST
 konkona sen

सार

खबरें आ रही हैं कि कोंकणा सेन शर्मा इन दिनों एक बड़े बॉलीवुड एक्टर को डेट कर रही है। यह खबर सुनने के बाद फैंस तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा इन दिनों अपनी लव लाइफ की वजह से चर्चा में हैं। उन्होंने 2020 में पति रणवीर शौरी से तलाक ले लिया था। ऐसे में कहा जा रहा है कि अब वो अपनी लाइफ में आगे बढ़ गई हैं। उनके एक्स हस्बैंड रणवीर ने इनडायरेक्टली कन्फर्म किया है कि वो अमोल पाराशर को डेट कर रही हैं।

कैसे हुआ खुलासा?

दरअसल हाल ही डॉ. निमो यादव कमेंट्री नाम के एक पैरोडी अकाउंट ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा कि कोंकणा सेन शर्मा ने मोदी भक्त रणवीर शौरी को छोड़कर सेक्युलर अमोल पाराशर को डेट करने का सबसे अच्छा फैसला लिया है। इस पर रणवीर ने रिएक्ट करते हुए लिखा कि मैं इससे सहमत हूं। अब रणवीर के इस जवाब को सुनने के बाद लोग कहने लगे कि रणवीर ने बिना कुछ कहे इस रिश्ते पर मोहर लगा दी है।

अब इस कमेंट को सुनने के बाद लोग इस पर तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक ने लिखा, 'कोंकणा, अमोल को डेट कर रही हैं? ये कब हुआ?' वहीं दूसरे ने लिखा, 'यह किसी की पर्सनल लाइफ है। इसमें मत पड़ो दोस्त।'

कोंकणा सेन शर्मा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

आपको बता दें कोंकणा सेन शर्मा ने 2007 में रणवीर शौरी को डेट करने के बाद 2010 में उनसे शादी कर ली थी। इसके बाद साल 2011 में उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया। हालांकि, 2020 में उनका रिश्ता खत्म हो गया। कोंकणा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार मनोज बाजपेयी के साथ किलर सूप में नजर आई थीं। वहीं कोंकणा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो जल्द ही आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान के साथ 'मेट्रो इन दिनों' का भी हिस्सा हैं।

और पढ़ें..

मनीषा रानी हो चुकी हैं कास्टिंग काउच का शिकार, बिग बॉस के नाम पर एक शख्स ने किया था यह काम

PREV

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Review: मजेदार या बोरिंग? जानिए कैसी है कपिल शर्मा की नई फिल्म?
Dhurandhar Banned: 300 CR+ कमाने वाली 'धुरंधर' आखिर क्यों हुई इन 6 देशों में क्यों बैन?