सार
मनीषा रानी ने खुलासा किया कि वो एक बार कास्टिंग काउच का शिकार हो गई थीं। इसके साथ ही उन्होंने कई और बातें बताईं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. बिग बॉस ओटीटी 2 फेम मनीषा रानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस का खुलासा किया और बताया कि एक बार उन्हें एक अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा था, जब उनकी मुलाकात एक ऐसे व्यक्ति से हुई जिसने खुद को बिग बॉस की टीम का हिस्सा होने का दावा किया था। उसने कहा था कि उसे उसका नंबर उन लोगों से मिला जिन्हें वो जानती थी। मनीषा ने कहा कि उस लड़के ने उन्हें बहुत उम्मीदें दीं और उन्हें बिग बॉस में एंट्री दिलाने का आश्वासन दिया।
मनीषा ने किया खुलासा
मनीषा ने कहा, 'हम एक बार बिहार में थे तो उस समय जब हम घर गए 4-5 दिनों के लिए, तो वो हमको उस समय फोन किया कि तुमको कलर्स पर नहीं जाना, तुमको बिग बॉस नहीं करना, घर जाकर बैठ गई, तुम मुंबई अभी आ जाओ। उसके लिए हम स्पेशली टिकट लेकर मुंबई आए कि मेरा तो बिग बॉस होने वाला है।' मनीषा रानी ने बातचीत में आगे कहा बताया कि उस लड़के ने उन्हें अलग-अलग जगह पर मिलने के लिए बुलाया, 'एक बार 3 बजे रात को फोन करके बोलता है कि आ जाओ मेरे घर। तो हम बोले कि हम घर तो नहीं आएंगे। तो वो चिल्लाने लगा और कई गंदी बातें कहने लगे, जिससे मैं रोने लगी।' मनीषा ने कहा कि जब उन्हें लगा कि वो लड़का उनकी मदद नहीं करेगा, तो उन्होंने उसे ब्लॉक कर दिया।
कास्टिंग काउच की घटना पर आगे बात करते हुए मनीषा ने कहा, 'आखिरकार, हमको यही समझ आया है कि कोई किसी की मदद नहीं करता। अगर आप में टैलेंट है तो, हो ही जाता है।'
कौन हैं मनीषा रानी?
सलमान खान के बिग बॉस ओटीटी 2 में हिस्सा लेने के बाद से मनीषा काफी पॉपुलर हो गईं। उन्हें डिजिटल रियलिटी शो की दूसरी रनर-अप घोषित किया गया था। मनीषा के इंस्टाग्राम पर 12.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वो अक्सर अपने फैंस का एंटरटेन करने के लिए रील, तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। वहीं यूट्यूब पर उनके 4 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। मनीषा को हाल ही में सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो, झलक दिखला जा के सीजन 11 की विजेता का ताज पहनाया गया। ट्रॉफी के साथ-साथ मनीषा को 30 लाख रुपए का चेक भी मिला था।
और पढ़ें..
फिर FLOP अक्षय कुमार, 11 दिन में लागत का आधा भी नहीं कमा पाई Bade Miyan Chote Miyan